अभिनेत्री नंदिता दास और प्रोड्यूसर मुकेश भट ने शुक्रवार को तीसरे मुंबई फिल्म मार्ट (एमएफएफ) का उद्घाटन किया, जो बड़े वैश्विक फिल्म खरीदारों, स्टूडियो, प्रदर्शकों और फिल्मकारों को आपस में मिलाने के लिए एक मंच उपलब्ध कराता है।
एमएफएम की प्रबंधक रश्मि लांबा के अनुसार मुंबई फिल्मोत्सव के साथ साथ चल रहे एमएफएम में पहले ही दिन 70 प्रोजेक्ट के पंजीकरण हुए और आने वाले दिनों की उसकी संख्या बढ़ने की उम्मीद है।
अपनी स्पेनिश फिल्म ‘ट्रैसेज ऑफ सैंडलवुड’ पर काम कर रहीं नंदिता दास ने कहा कि मुंबई फिल्म मार्ट स्वतंत्र फिल्मकारों को एक महामंच उपलब्ध कराता है, उन्हें अन्य लोगों से जुड़ने का मौका देता है तथा पारंपरिक एवं गैर पारंपरिक फिल्मों पर चर्चा का अवसर प्रदान करता है।(भाषा)