अपनी बहु महत्वाकांक्षी फिल्म ‘रा-वन’ के प्रचार में कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे शाहरूख खान इस फिल्म पर बने पीएस3 गेम को लेकर काफी उत्साहित हैं। यह गेम आने वाली फिल्म के सुपर हीरो से प्रभावित है।
शाहरूख खान के रेड चिली प्रोडक्शन ने इस फिल्म के आधार पर एक गेम बनाने के लिए सोनी प्लेस्टेशन से एक अनुबंध किया है।
इस गेम का नाम ‘रा.वन-द गेम’ रखा गया है जो पीएस2 और पीएस3 के रूप में सितंबर से ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेगश। ‘रा-वन’ फिल्म 26 अक्टोबर को रिलीज होने वाली है।(भाषा)