रॉकस्टार फिल्म में एक दृश्य है जिसमें फिल्म के हीरो और हीरोइन दिल्ली स्थित अमर टॉकीज में एक एडल्ट मूवी देखने जाते हैं, जिसका नाम है ‘जंगली जवानी’। इस फिल्म की क्लिप भी ‘रॉकस्टार’ में दिखाई है जिसमें एक लड़की नजर आती है। इस लड़की का नाम है आशिका सूर्यवंशी जो इस समय बेहद गरम हो रही है।
आशिका का कहना है कि उनकी फिल्म ‘जंगल लव’ को ‘जंगली जवानी’ नाम से ‘रॉक स्टार’ में सेमी पोर्न फिल्म बताया गया है और उनका चेहरा भी नजर आता है। इससे उनकी इमेज को गहरा धक्का पहुंचा है। उनके दोस्त मजाक उड़ा रहे हैं और उन्हें सेमी पोर्न फिल्म में काम करने वाली बताया जा रहा है।
आशिका ने जंगल लव के निर्माता सुरेश जैन से संपर्क कर कहा कि उन्हें इस बारे में क्यों नहीं बताया? तो सुरेश जैन ने उन्हें स्पष्ट कर दिया कि फिल्म के राइट्स उनके पास है और वे किसी को भी दे सकते हैं।
आशिका ‘रॉकस्टार’ के निर्माता से इसलिए नाराज हैं क्योंकि इस फिल्म ने उनकी छवि को नुकसान पहुंचाया है। आशिका अपनी शिकायत सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन के पास ले जाने वाली हैं।