Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

व्यावसायिक और कला फिल्म के बीच नेहा

हमें फॉलो करें व्यावसायिक और कला फिल्म के बीच नेहा
बॉलीवुड में इस समय कड़ी स्पर्धा है। हर कलाकार को टिके रहने के लिए कड़ा परिश्रम करना पड़ता है और समय के हिसाब से चलना पड़ता है।

नेहा धूपिया भी तमाम बाधाओं के बावजूद फिल्म इंडस्ट्री में टिकी हुई हैं। वे हर तरह की फिल्में कर रही हैं। जहाँ एक ओर वे एक ओर नॉन कमर्शियल फिल्मों (‘मिथ्या, दसविदानियाँ) में गंभीर रोल कर रही हैं, वही दूसरी ओर ‘सिंह इज़ किंग’ जैसी कमर्शियल फिल्मों में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रही हैं।

नेहा की खासियत है कि वह किरदार के हिसाब से साँचे में ढल जाती हैं। चाहे फिल्म कला हो या व्यावसायिक। इसी खासियत की वजह से उन्हें दोनों तरह की फिल्मों में काम मिल रहा है।

कमर्शियल फिल्मों की बात की जाए तो वे इस समय दो बड़ी फिल्में कर रही हैं। ‘एक्शन रिप्ले’ और ‘पप्पू कांट डांस साला’। नेहा से जुड़े सूत्र के मुताबिक ये दोनों फिल्में, जिनमें नेहा के किरदार सशक्त हैं, उनके करियर में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi