नाना पाटेकर अभिनीत शागिर्द का प्रदर्शन 13 मई से होने वाला है। इसमें नाना उसी अंदाज में नजर आएँगे जैसा कि दर्शक उन्हें देखना चाहते हैं। यानी कि तेज तर्रार और हार्ड हिटिंग डॉयलॉग्स के साथ। पुलिस ऑफिसर की भूमिका उन्होंने इस फिल्म में निभाई है।
फिल्म में नाना के अलावा रिमी सेन, मोहित अहलावत और अनुराग कश्यप भी हैं। फिल्म का निर्देशन किया है तिगमांशु धूलिया ने जिनकी ‘हासिल’ फिल्म को काफी सराहना मिली थी।
उम्मीद की जा रही है कि शागिर्द को बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिल सकती है।