Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सनी की ‘राइट या रांग’

Advertiesment
हमें फॉलो करें राइट या रांग
PR
मुंबई के जुहू स्थित एक पंचसितारा होटल में फिल्म ‘राइट या रांग’ का सेट लगाया गया है। यहाँ पर सनी देओल, इरफान खान और कोंकणा सेन शर्मा पर महत्वपूर्ण दृश्य फिल्माए जा रहे थे। सनी और इरफान में कुछ वाद-विवाद होता है। निर्देशक नीरज पाठक निर्माता कृष्ण चौधरी के साथ मॉनीटर के जरिये पूरे दृश्य को देख रहे थे।

कृष्ण चौधरी का दिल्ली में बहुत बड़ा व्यवसाय है, लेकिन फिल्मों के प्रति प्यार उन्हें बॉलीवुड की ओर खींच लाया। अब ‘आईकॉन’ कंपनी के जरिये वे वर्ष में दो फिल्में बनाएँगे।

नीरज पाठक ने ‘अपने’ के बाद इस फिल्म की कहानी सनी देओल को सुनाई थी। कहानी सुनने के बाद सनी ने फौरन इस फिल्म के लिए हाँ कर दी और तीन माह की तारीखें भी दे दीं।

webdunia
PR
नीरज का कहना है कि ‘राइट या रांग’ आउट एंड आउट थ्रिलर फिल्म है। इसकी कहानी को हर वर्ग का दर्शक पसंद करेगा। सनी और इरफान दोनों ही पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं। कोंकणा सेन शर्मा वकील की भूमिका में है, जबकि ईशा कोप्पिकर सनी की पत्नी बनी है।

इस फिल्म को सुभाष घई प्रस्तुत कर रहे हैं। सुभाष घई ने भी कथा-पटकथा व गीत-संगीत में रूचि ली है और निरंतर इस क्षेत्र में वे अपनी नजर रखे हुए हैं। ‘साँवरिया’ के संगीतकार मोंटी शर्मा इस फिल्म में भी संगीत दे रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi