सलमान खान अपने भाइयों अरबाज और सोहेल को बेहद चाहते हैं और यथा संभव उनकी मदद करते हैं। सलमान की वजह से अरबाज और सोहेल को कई फिल्मों में काम मिला।
अरबाज भी अब निर्माता बन गए हैं और सलमान को लेकर ‘दबंग’ बना रहे हैं। सोहेल ने सलमान को लेकर कई फिल्में बनाई हैं और ‘किसान’ नामक उनकी फिल्म प्रदर्शन के लिए तैयार है। इस कम बजट की फिल्म में सल्लू नहीं हैं, लेकिन इस फिल्म की प्रशंसा में वे लगे हुए हैं।
सलमान ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि सोहेल खान ने किसानों की समस्याओं के ऊपर 'किसान' बनाई है। सलमान इसे एक सामाजिक संदेश देने वाली मनोरंजन प्रधान फिल्म बताते हुए लिखते हैं 'बाजार की ताकतें चाहती हैं कि किसान अपनी जमीन उद्योगों के लिए बेचें। जमीन हथियाने के लिए पूरा षड्यंत्र इस प्रकार रचा जाता है कि भाई-भाई का दुश्मन बन जाता है। यह गुलामी का नया चेहरा है।'