दूरदर्शन के लोकप्रिय और चर्चित जासूसी धारावाहिक सीरिज ‘ब्योमकेश बक्शी’ को अब बड़े पर्दे पर एक बार फिर से जीवित किया जाएगा।
यशराज फिल्म्स और दिबाकर बेनर्जी ने इस डिटेक्टिव सीरिज को हाल ही में कलकत्ता में लांच किया। इस फिल्म में ‘काइ पो चे’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर चुके अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी की भूमिका को निभाएंगे। दिबाकर बनर्जी ने कहा कि मैं सुशांत को यूनिवर्सल बंगाली में बदलना चाहता हूं। जब सुशांत सिंह बंगाली कल्चर सीख लेंगे तब हम इस फिल्म की दिशा में पहला कदम बढ़ा लेंगे।
बताया जाता है कि दिबाकर और सुशांत कलकत्ता में लगभग तीन सप्ताह तक रहेंगे लेकिन इस बार इस फिल्म के लांच के समय एक ट्विस्ट देखने को मिला और वो ये था कि सुशांत सिंह और दिबाकर बेनर्जी ने इस फिल्म को लांच करने के लिए पद यात्रा का सहारा लिया। वह भी कलकत्ता की सड़कों पर।
अपनी इस पद यात्रा का जिक्र उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान किया।