जिस तरह जल के बिना मछली तड़पती है, उसी तरह यदि मल्लिका शेरावत चर्चा में न हों तो उन्हें बेचैनी होने लगती है। पिछले वर्ष मल्लिका की दो फिल्में क्या फ्लॉप हुईं, मैडम की चर्चा ही बंद हो गई। अब वे मार्केट में बने रहने के लिए हाथ-पैर मार रही हैं।
‘हिस्स’ नामक फिल्म जरूर बन रही है, जिसमें वे इच्छाधारी नागिन बनी हैं, लेकिन इस फिल्म को प्रदर्शित होने में देर है। सूत्रों के मुताबिक मल्लिका ऐसी सेक्सी भूमिका की तलाश में हैं, जो उनकी चर्चा का बाजार फिर से गर्म कर दे। ‘मर्डर’ से मिली लोकप्रियता अब खत्म हो गई है और वे फिर से ‘मर्डर’ जैसे रोल की तलाश में हैं।
पिछले दिनों मल्लिका ने एक ऐसी फिल्म साइन भी की थी, जिसमें उनका बीस वर्षीय सौतेला बेटा था। मल्लिका उसके प्रति आकर्षित हो जाती हैं। कहानी की माँग के अनुरूप कुछ हॉट सीन भी फिल्माए जाने वाले थे। सूत्रों के अनुसार सौतेले बेटे की भूमिका कौन निभाएगा, इसको लेकर मल्लिका ने खूब नखरे दिखाए और फिल्म बंद हो गई।
अब मल्लिका फिर सेक्सी रोल ढूँढ रही है, परंतु उनके मूड को देख बड़े निर्माता शायद ही आगे आएँ।