जब वी मेट, जोधा अकबर, जन्नत और जाने तू... या जाने ना में कॉमन बात क्या है? ये सभी हिट फिल्में हैं। और? सभी के नाम ‘जे’ से शुरू होते हैं। बस यही बात बॉलीवुड के अंधविश्वासी दिमाग में घर कर गई। सभी का मानना है कि इस समय ‘जे’ का बोलबाला है और इस अक्षर की फिल्में पिछले कुछ समय से हिट हो रही हैं।
बॉलीवुड में अंधविश्वासी निर्माता, निर्देशक और कलाकारों की कमी नहीं है। कोई खास अक्षर से ही फिल्म का नाम शुरू करता है तो कोई ज्योतिष की सलाह से फिल्म का नाम रखता है। कोई अभिनेता अपनी फिल्म के मुहूर्त में हिस्सा नहीं लेता तो कोई रिलीज़ वाले दिन विदेश चला जाता है।
अब ‘जे’ अक्षर का भूत अधिकांश के दिमाग में सवार हो गया है। आगामी कुछ दिनों तक ‘जे’ से शुरू होने वाली फिल्मों की संख्या बढ़ जाए तो चौंकिएगा मत।