27 वर्ष लंबे करियर में अनिल कपूर पहली बार किसी फिल्म में बतौर अनिल कपूर नजर आएँगे। फराह खान ने अपनी फिल्म ‘तीस मार खाँ’ में उन्हें भी जोड़ लिया है।
एक सूत्र का कहना है ‘अनिल इस फिल्म के अंत में छोटे से रोल में नजर आएँगे, लेकिन उनकी भूमिका बड़ी दिलचस्प है।’
अपनी बात आगे बढ़ाते हुए सूत्र ने बताया ‘अनिल इस फिल्म में ऐसे अभिनेता बने हैं जो हॉलीवुड गए हुए हैं और बच्चों के साथ ‘राम लखन’ के गाने ‘वन टू का फोर’ पर उन्होंने डांस भी किया है। उन्हें एक पुरस्कार समारोह में भी दिखाया जाएगा। उन्होंने इसमें वही सूट पहना है जो ऑस्कर में पहना था।’
इस वर्ष के अंत में रिलीज होने वाली इस फिल्म में अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ और अक्षय खन्ना ने मुख्य भूमिकाएँ निभाई हैं।