अंकुर अरोरा मर्डर केस : मूवी प्रिव्यू
बैनर : बीवीजी फिल्म्स, एएसए प्रोडक्शन एंड एंटरप्राइजेस प्रा.लि., धनराज फिल्म्स प्रा.लि. निर्देशक : सुहैल तातरी संगीत : चिरंतन भट्ट, सनी बावरा, इंदर बावरा, गौरव दास गुप्ता कलाकार : केके मेनन, पाओली दाम, अर्जुन माथुर, टिस्का चोपड़ा, विशाखा सिंह, हर्ष छायारिलीज डेट : 14 जून 2013
रोहन एक युवा मेडिकल इंटर्न है जिसे सपने देखना पसंद है। वह शेखावत जनरल हॉस्पिटल के चीफ सर्जन डॉ. अस्थाना से बहुत प्रभावित है और उनके जैसा बनना चाहता है। वह अपनी को-इंटर्न रिया से प्यार करता है और उसी के साथ रहता है। जब डॉ. अस्थाना की लापरवाही की वजह से एक 8 साल का लड़का अंकुर मर जाता है तो रोहन को अहसास होता है कि एक अच्छा सर्जन, अच्छा इंसान भी हो यह जरूरी नहीं होता।रोहन, अंकुर की मां नंदिता के साथ मिलकर उनके अधिकारों के लिए लड़ाई में साथ देता है। इस लड़ाई में उसे अपने गुरू, अस्पताल और प्यार के खिलाफ खड़ा होना पड़ता है।