Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अय्या की कहानी

Advertiesment
हमें फॉलो करें अय्या
बैनर : वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स, एकेएफपीएल प्रोडक्शन्स
निर्माता : अनुराग कश्यप, गुनीत मोंगा
निर्देशक : सचिन कुंडलकर
संगीत : अमित त्रिवेदी
कलाकार : रानी मुखर्जी, पृथ्वीराज सुकुमारन
रिलीज डेट : 12 अक्टूबर 2012

PR


रानी मुखर्जी इन दिनों ‘अय्या’ नामक फिल्म का जोर-शोर से प्रचार कर रही हैं। इस फिल्म का पूरा भार रानी के नाजुक कंधों पर है क्योंकि फिल्म के हीरो पृथ्वीराज सुकुमारन भले ही दक्षिण भारत में लोकप्रिय हों, लेकिन हिंदी फिल्म देखने वाले उनसे अनजान हैं।

webdunia
PR


साथ ही रानी का एक गाना इन दिनों चर्चित है जिसे 80 के दशक में फिल्माए जाने वाले गीतों की तरह फिल्माया गया है। वैसे ‘अय्या’ में रानी के तीन आइटम नंबर हैं। एक में उन्होंने लावणी की है, दूसरे में बैली डांस और तीसरा दक्षिण भारतीय स्टाइल का है।

webdunia
PR


अय्या की कहानी मीनाक्षी (रानी मुखर्जी) नामक महाराष्ट्रीय लड़की के इर्दगिर्द घूमती है जो मिस्टर राइट की तलाश में है। मीनाक्षी का दिल सूर्या (पृथ्वीराज) नामक एक कलाकार पर आ जाता है और वह उसका पीछा करती है। मीनाक्षी को पता चलता है कि वह तमिल है।

webdunia
PR


मीनाक्षी के पैरेंट्स बेहद रूढ़िवादी हैं और वे अपनी बेटी के लिए उपुयक्त लड़का तलाश रहे हैं। मीनाक्षी के सामने समस्या तब उत्पन्न हो जाती है जब उसे अपने पैरेंट्स के पसंद या अपनी पसंद का लड़का चुनना है। सूर्या से उसका प्रेम एकतरफा है।

webdunia
PR


मीनाक्षी यह बात भी अच्छी तरह जानती है कि उसके माता-पिता एक तमिल लड़के को कभी भी अपना दामाद स्वीकार नहीं करेंगे। मीनाक्षी इस मुश्किल से कैसे निकलती है यह फिल्म में दिखाया गया है।

निर्देशक के बारे में :
मराठी फिल्म और नाटकों में सचिन कुंडलकर एक जाना-पहचाना नाम है। वे दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके हैं। कुछ शॉर्ट फिल्मों के अलावा वे तीन मराठी फिल्म बना चुके हैं। ‘अय्या’ उनकी पहली हिंदी फिल्म है।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi