कमांडो – ए वन मैन आर्मी : मूवी प्रिव्यू
बैनर : रिलायंस एंटरटेनमेंट, सनशाइन पिक्चर्स प्रा.लि. निर्माता : विपुल शाह निर्देशक : दिलीप घोष संगीत : मनन शाहकलाकार : विद्युत जामवल, पूजा चोपड़ा, जयदीप अहलावतरिलीज डेट : 12 अप्रैल 2013
करनवीर डोगरा इंडियन आर्मी का कमांडो है और दुर्घटनावश वह चीन की सीमा में घुस जाता है। वह पकड़ा जाता है। चीनियों को वह विश्वास नहीं दिला पाता कि उसकी नीयत में कोई खोट नहीं है और यह सब अनजाने में हुआ है। चीनी सोचते हैं कि करनवीर को यदि वे भारतीय जासूस के रूप में पेश करें तो भारतीय सरकार को नीचा दिखाया जा सकता है। दूसरी ओर भारतीय सरकार समझ जाती है कि करन की बात नहीं सुनी जाएगी लिहाजा वह करन का आर्मी रिकॉर्ड मिटा देती है और उसके वजूद से ही इंकार करती है।