Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कमांडो – ए वन मैन आर्मी : मूवी प्रिव्यू

Advertiesment
हमें फॉलो करें कमांडो
बैनर : रिलायंस एंटरटेनमेंट, सनशाइन पिक्चर्स प्रा.लि.
निर्माता : विपुल शाह
निर्देशक : दिलीप घोष
संगीत : मनन शाह
कलाकार : विद्युत जामवल, पूजा चोपड़ा, जयदीप अहलावत
रिलीज डेट : 12 अप्रैल 2013

PR


करनवीर डोगरा इंडियन आर्मी का कमांडो है और दुर्घटनावश वह चीन की सीमा में घुस जाता है। वह पकड़ा जाता है। चीनियों को वह विश्वास नहीं दिला पाता कि उसकी नीयत में कोई खोट नहीं है और यह सब अनजाने में हुआ है। चीनी सोचते हैं कि करनवीर को यदि वे भारतीय जासूस के रूप में पेश करें तो भारतीय सरकार को नीचा दिखाया जा सकता है। दूसरी ओर भारतीय सरकार समझ जाती है कि करन की बात नहीं सुनी जाएगी लिहाजा वह करन का आर्मी रिकॉर्ड मिटा देती है और उसके वजूद से ही इंकार करती है।


webdunia
PR


करन किसी तरह चीनियों को चकमा देने में सफल रहता है और लेपचा बॉर्डर से हिमाचल प्रदेश में घुसता है। किन्नौर होते हुए वह पठानकोट जाना चाहता है जहां उसका बेस है। हिमाचल-पंजाब बॉर्डर क्रॉस करते ही उसकी मुलाकात सिमरित से होती है। सिमरित अमृत कंवल सिंह के गुंडों से बच कर भाग रही है।

webdunia
PR


अमृत कंवल सिंह अपने राजनीतिक लाभ के लिए किसी भी तरह सिमरित से शादी करना चाहता है। अमृत के गुंडे सिमरित का पीछा करते हुए वहां आ पहुंचते हैं। करन उन्हें चेतावनी देता है, लेकिन वे नहीं मानते। बदले में करन के हाथों उन्हें जम कर मार खाना पड़ती है। सिमरित का कहना है कि करन ने उसके लिए और मुश्किलें खड़ी कर दी हैं और जब तक वह अपने आपको सुरक्षित महसूस नहीं करेगी तब तक करन को उसके साथ रहना होगा।

webdunia
PR


सिमरित का पीछा करते हुए अमृत कंवल आ धमकता है और अंधेरिया ब्रिज पर सिमरित को करन के साथ देखता है। कोई चारा न देख सिमरित और करन पुल से नदी में छलांग लगा देते है। बहते हुऐ वे जंगल जा पहुंचते हैं। सिमरित की कहानी करन सुनता है और उसकी मदद करने का आश्वासन देता है। जंगल से वे तभी बाहर निकलने की सोचते हैं जब तक कि अमृत का गुस्सा ठंडा न पड़ जाए। दूसरी ओर अमृत उनका पीछा करना जारी रखता है। अब चूहे-बिल्ली का खेल अमृत और उसके आदमी तथा सिमरित-करन के बीच शुरू हो जाता है। क्या करन खतरनाक अमृत जो अपने आपको एके 74 कहता है से बचा पाएगा? जानने के लिए देखिए ‘कमांडो’।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi