Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कॉकटेल की कहानी

- वेबदुनिया डेस्क

Advertiesment
हमें फॉलो करें कॉकटेल
बैनर : इरोज इंटरनेशनल, इल्यूमिनाती फिल्म्स
निर्माता : दिनेश विजान, सैफ अली खान, सुनील ए. लुल्ला, एंड्रयू हेफेरनन
निर्देशक : होमी अदजानिया
संगीत : प्रीतम चक्रवर्ती
कलाकार : सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण, डायना पेंटी, डिम्पल कपाड़िया
रिलीज डेट : 13 जुलाई 2012

PR


कॉकटेल में इश्क का कॉकटेल मौज-मस्ती और हल्के-फुल्के तरीके से दिखाया गया है। गौतम खन्ना (सैफ अली खान), वेरोनिका डिकोस्टा (दीपिका पादुकोण) और मीरा गुप्ता (डायना पेंटी) फिल्म के मुख्य किरदार हैं।

भारत में रहने वाले गौतम की ख्वाहिश तब पूरी हो जाती है जब लंदन में उसे जॉब मिल जाता है। तभी उसकी मम्मी नीता (डिम्पल कपाड़िया) एक अड़चन खड़ी कर देती है। नीता की शर्त है कि लंदन जाने के पहले गौतम अपनी शादी के लिए लड़की फाइनल करे।

(शेष कहानी अगले पृष्ठ पर)


webdunia
PR


गौतम इस काम के लिए कुछ दिनों के लिए भारत में ही रूक जाता है। इसी बीच मीरा में नीता को ‘परफेक्ट बहू’ के सारे गुण नजर आते हैं। वह मीरा को गौतम के लिए चुन लेती है, लेकिन यह बात न तो वह गौतम को बताती है और मीरा के माता-पिता से भी कह देती है कि इस बारे में वे मीरा को भी कुछ नहीं बताएं।

मीरा को अपनी कंपनी की ओर से एक असाइनमेंट पूरा करने के लिए तीन दिन के लिए लंदन जाना है। जब यह बात नीता को पता चलती है तो वह एक प्लान बनाती है। वह गौतम को लंदन जाने की इजाजत देती है। साथ ही मीरा को अपनी सहेली की बेटी बताते हुए वह मीरा को भी लंदन साथ ले जाने के लिए गौतम से कहती है।

(शेष कहानी अगले पृष्ठ पर)


webdunia
PR


फ्लाइट में ही मीरा और गौतम में अच्छी दोस्ती हो जाती है। लंदन पहुंचकर मीरा असाइनमेंट पूरा करने में जुट जाती है, लेकिन वक्त पर काम पूरा नहीं कर पाती। नतीजा यह निकलता है कि उसे नौकरी से हाथ धोना पड़ता है। उसका मूड खराब हो जाता है। उसका यह हाल देख गौतम उसे एक पार्टी में ले जाता है जहां उनकी मुलाकात वेरोनिका डिकोस्टा (दीपिका पादुकोण) से होती है। वेरोनिका बिंदास लड़की है और जो चाहती है वह करती है।

(शेष कहानी अगले पृष्ठ पर)


webdunia
PR


वेरोनिका, गौतम और मीरा में अच्छी पटने लगती है। वेरोनिका की खूबसूरती और अदाओं पर गौतम मर मिटता है, लेकिन उसे यह पता नहीं है कि वेरोनिका तो जर्मी को प्यार करती है। मामला पेचीदा तब और हो जाता है जब मीरा भी चुपके-चुपके गौतम को चाहने लगती है। इधर वेरोनिका के मिजाज की वजह से जर्मी के दिल में वरोनिका के प्रति अब प्यार नहीं रहा है। वह मीरा को चाहने लगता है।

(शेष कहानी अगले पृष्ठ पर)


webdunia
PR


सिचुएशन यह बनती है कि गौतम चाहता है वेरोनिका को, वेरोनिका चाहती है जर्मी को, जर्मी चाहता है मीरा को और मीरा चाहती है गौतम को यानी की फुल सर्कल। अब कौन किसको मिलता है, इसके लिए देखना होगी ‘कॉकटेल’।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi