Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

खट्टा मीठा : भ्रष्टाचार और रिश्वत के बीच सचिन

Advertiesment
हमें फॉलो करें खट्टा मीठा
बैनर : हरि ओम एंटरटेनमेंट कं., श्री अष्टविनायक सिनेविज़न लिमिटेड
निर्देशक : प्रियदर्शन
संगीत : प्रीतम, शानी
कलाकार : अक्षय कुमार, त्रिशा कृष्णन, राजपाल यादव, मकरंद देशपांडे, नीरज वोरा, मिलिंद गुनाजी, असरानी, अरुणा ईरानी, उर्वशी शर्मा, मनोज जोशी, टीनू आनंद, कुलभूषण खरबंदा, जॉनी लीवर
PR

यह कहानी है महाराष्ट्र के एक छोटे-से शहर में रहने वाले मराठी मानूस सचिन टिचकुले (अक्षय कुमार) की। सचिन के पिता रमाकांत टिचकुले (कुलभूषण खरबंदा) रिटायर्ड जज हैं और उनकी नजरों में सचिन की कोई अहमियत नहीं है। सचिन की माँ (अरुणा ईरानी) को भी यह भय सताता रहता है कि उसका बेटा सही राह पर नहीं है। सचिन रोड कांट्रेक्टर है। शर्ट-पेंट-बेल्ट पहने, चश्मा लगाए सचिन के हाथ में हमेशा एक हैंड बैग और छाता रहता है। ऑटो में वह सफर करता है।


webdunia
PR

सचिन का सपना है कि वह खूब पैसा कमाए। बड़ा आदमी बने, लेकिन दूर-दूर तक इस सपने के पूरे होने के आसार नजर नहीं आते हैं। दरअसल उसका काम ही ऐसा है जहाँ रिश्वत के बिना पत्ता भी नहीं हिलता। बेचारे सचिन के पास रिश्वत देने के लिए पैसे नहीं है।


webdunia
PR

बात तब और बिगड़ जाती है जब म्यूनसिपल कमिश्नर के रूप में गहना गनपुले (त्रिशा कृष्णन) की नियुक्ति हो जाती है। गहना बेहद सख्त मिजाज है। काम ही उसके लिए पूजा है और रिश्वतखोरी से उसे सख्त नफरत है। नफरत तो वह सचिन से भी करती है क्योंकि वह उसकी एक्स गर्लफ्रेंड है।


webdunia
PR

गहना के आने के बाद सचिन की स्थिति और बदतर हो जाती है और मुसीबत के दलदल में वह फँसता जाता है। फिल्म में हल्के-फुल्के, हँसते-खिलखिलाते अंदाज में दिखाया गया है कि हमारे सिस्टम में भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी किस तरह अपनी जड़ें जमा चुकी हैं। अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की जोड़ी एक बार फिर आपको हँसाने आ रही है।


हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi