Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जन्नत 2 की कहानी

- वेबदुनिया डेस्क

Advertiesment
हमें फॉलो करें जन्नत 2
बैनर : फॉक्स स्टार स्टुडियो, विशेष फिल्म्स
निर्माता : महेश भट्ट
निर्देशक : कुणाल देशमुख
संगीत : प्रीतम चक्रवर्ती
कलाकार : इमरान हाशमी, ईशा गुप्ता, रणदीप हुडा, मनीष चौधरी
रिलीज डेट : 4 मई 2012

PR


2008 में रिलीज हुई जन्नत का जन्नत 2 सीक्वल है। जन्नत 2 की कहानी और किरदार बिलकुल नए हैं और जन्नत का ब्रांड नेम भुनाया जा रहा है। यह कहानी है सोनू दिल्ली (इमरान हाशमी) की जो स्ट्रीट स्मार्ट है। अपने सपनों को पूरा करने के लिए वह तेजी से पैसा कमाना चाहता है इसलिए वह अवैध हथियारों को बेचता है।

(शेष कहानी के लिए अगले पेज पर)


webdunia
PR


सोनू लोकल बनी हुई बंदूकों को बेचता है और यह जानने की कभी कोशिश नहीं करता कि सामने वाला उस बंदूक से क्या करेगा। उसके खास दोस्त और पार्टनर बाली ने उसे एक नाम दिया हुआ है ‘कुत्ती कमीनी चीज’ और इससे ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि सोनू किस किस्म का इंसान है।

(शेष कहानी के लिए अगले पेज पर)


webdunia
PR


अपने लिए स्वर्ग खोज रहा सोनू धीरे-धीरे नर्क में फंसता जाता है। जाह्नवी तोमर (ईशा गुप्ता) को सोनू चाहता है। जाह्नवी एक मिडिल क्लास लड़की है जो एक स्थानीय अस्पताल में डॉक्टर है। उस अस्पताल को बचाने के लिए वह फंड जमा कर रही है। जाह्नवी के लिए सोनू अपने आपको बदलना चाहता है, लेकिन पुरानी आदतें आसानी से नहीं छूटती है। साथ ही अतीत के पंजों से छुड़ाना उसके लिए बहुत मुश्किल है।

(शेष कहानी के लिए अगले पेज पर)




webdunia
PR


ऐसे समय में एक सख्त मिजाज एसीपी प्रताप रघुवंशी (रणदीप हुडा) सोनू की जिंदगी में आता है। प्रताप अवैध हथियारों की बिक्री को रोकना चाहता है साथ ही उन लोगों को सलाखों के पीछे करना चाहता है जो ये अपराध कर रहे हैं। सोनू इस धंधे की सभी बारीकियों से परिचित है। प्रताप का साथ देकर सोनू उन लोगों को बेनकाब करना चाहता है ताकि समाज बेहतर बने, लेकिन यह काम आसान नहीं है और इसके दूरगामी परिणाम सोनू, प्रताप और जाह्नवी के लिए खतरनाक हो सकते हैं।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi