जन्नत 2 की कहानी
- वेबदुनिया डेस्क
बैनर : फॉक्स स्टार स्टुडियो, विशेष फिल्म्स निर्माता : महेश भट्ट निर्देशक : कुणाल देशमुख संगीत : प्रीतम चक्रवर्ती कलाकार : इमरान हाशमी, ईशा गुप्ता, रणदीप हुडा, मनीष चौधरी रिलीज डेट : 4 मई 2012
2008
में रिलीज हुई जन्नत का जन्नत 2 सीक्वल है। जन्नत 2 की कहानी और किरदार बिलकुल नए हैं और जन्नत का ब्रांड नेम भुनाया जा रहा है। यह कहानी है सोनू दिल्ली (इमरान हाशमी) की जो स्ट्रीट स्मार्ट है। अपने सपनों को पूरा करने के लिए वह तेजी से पैसा कमाना चाहता है इसलिए वह अवैध हथियारों को बेचता है।
(शेष कहानी के लिए अगले पेज पर)