Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जिस्म 2 की कहानी

- वेबदुनिया डेस्क

Advertiesment
हमें फॉलो करें जिस्म 2
बैनर : क्लॉकवर्क फिल्म्स प्रा.लि., फिश आई नेटवर्क प्रा.लि.
निर्माता : पूजा भट्ट, डीनो मोरिया
निर्देशक : पूजा भट्ट
संगीत : आर्को, प्रावो मुखर्जी, मिथुन, अब्दुल बासिथ सईद
कलाकार : सनी लियोन, रणदीप हुडा, अरुणोदय सिंह
रिलीज डेट : 3 अगस्त 2012

जिस्म 2 के बनाए जाने की जबसे घोषणा हुई है तब से यह फिल्म चर्चा में बनी हुई है। पिछले छ: महीनों में शायद ही किसी फिल्म और उसकी एक्ट्रेस को लेकर इतनी बातें हुई हो। इसकी सबसे बड़ी वजह है पोर्न स्टार सनी लियोन, जिन्हें बिग बॉस के हाउस में जाकर महेश भट्ट ने अपनी फिल्म का प्रस्ताव दिया था। सनी को लेकर युवाओं में जबरदस्त क्रेज है और उन्हें नेट पर खूब सर्च किया जाता है।

बॉक्स ऑफिस की दृष्टि से देखा जाए तो इस फिल्म में कोई बड़ा स्टार नहीं है, इसलिए जिस्म-2 के मेकर्स ने सेक्स को स्टार बनाया है।

ट्रेलर को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस फिल्म के हॉट और बोल्ड सीन को बेहद खूबसूरती के साथ शूट किया गया है।

इज्ना (सनी लियोन) एक सी-ग्रेड फिल्मों की अभिनेत्री है जो फिल्म इंडस्ट्री में अपना ऊंचा स्थान बनाना चाहती है।

इज्ना को इंटेलिजेंस ऑफिसर (अरुणोदय) अपने लिए काम करने के लिए राजी करता है। उसे एक खतरनाक हत्यारे (रणदीप हुडा) को अपने जिस्म के जाल में उलझा कर फांसना है।

इज्ना का यह काम करते हुए न केवल अपने अतीत के कटु और मीठे अतीत से सामना होता है, बल्कि उसे ऐसा विकल्प चुनने के लिए मजबूर किया जाता है जिससे उसकी जिंदगी पर भी खतरा मंडराने लगता है।

निर्देशक के बारे में :
बतौर निर्देशक पूजा भट्ट अब तक प्रभावित नहीं कर पाई हैं। उनके द्वारा निर्देशित फिल्म पाप (2004), हॉलिडे (2006), धोखा (2007) और कजरारे (2010) न क्रिटिक्स को पसंद आई और न ही दर्शकों को। पूजा निर्देशित आखिरी फिल्म ‘कजरारे’ तो ठीक से रिलीज भी नहीं हो पाई। यदि वे महेश भट्ट की ‍बेटी नहीं होती तो शायद ही उन्हें इतने अवसर मिलते। जिस्म 2 उन्हें शायद उस मंजिल तक पहुंचा सके, जिसकी उन्हें तलाश है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi