मक्खी कहानी है जानी और बिंदू की। दोनों एक-दूसरे को बेहद चाहते हैं लेकिन अपनी भावनाओं का इजहार नहीं कर पाए हैं। सुदीप एक बिजनेसमैन है और उसका पास करोड़ों रुपये हैं। वह बिंदू की ओर आकर्षित होता है और उसे किसी भी कीमत पर पाना चाहता है। जब उसे पता चलता है कि बिंदू, जानी को चाहती है तो वह आग बबूला हो जाता है। जब जानी से बिंदू अपने प्यार का इजहार करने की सोचती है तो जानी को सुदीप मौत के घाट उतार देता है। जानी एक मक्खी के रूप में जन्म लेता है और सुदीप से लड़ने की कोशिश करता है, लेकिन नाकामयाब रहता है। मक्खी बिंदू को यह बात बताने में कामयाब रहती है कि वह जानी है। मक्खी और बिंदू मिलकर अपना बदला लेते हैं।