Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बुलेट राजा : फिल्म समीक्षा

Advertiesment
हमें फॉलो करें फिल्म बुलेट राजा
70 के दशक के सिनेमा में हीरो सभी पर हावी होता था और विषम परिस्तिथियों में भी हीरो मात नहीं खाता था। इस हीरोइज़्म का दर्शक मज़ा लेते थे। बुलेट राजा 70 के दशक में बनने वाली इसी तरह की फिल्मों की याद दिलाती है। निर्देशक तिग्मांशु धूलिया ने पर्दे पर 70 के दशक के उस नायक को फिर से दिखाया है, जिसके हर डायलॉग का दर्शक मज़ा लेते थे।

PR

बुलेट राजा की कहानी है दो युवक राजा मिश्रा (सैफ अली खान) और रुद्र (जिम्मी शेरगिल) की। दोनों पक्के दोस्त हैं और हालात ने उन्हें अपराध जगत में धकेल दिया है। वे एक राजनेता के शूटर हैं इसलिए राजा और रुद्र के दुश्मनों की कोई कमी नहीं। कभी दुश्मन इन पर हावी तो कभी ये दोनों अपने दुश्मन पर हावी।

इस बीच राजा की जिंदगी में सोनाक्षी सिन्हा आती हैं, जिससे राजा को प्यार हो जाता है। इसी तरह फिल्म उत्तर प्रदेश के माहौल में आगे बढ़ती है और नायक के बदला लेने पर खत्म होती है। बुलेट राजा में खुलेआम गोलीबारी, हत्या, बदला और फरेब है।

फिल्मी की कहानी में ऐसा कुछ नहीं है, जिसे नया कहा जा सके और सिनेमा हॉल में बैठे दर्शक आगे के घटनाक्रम को आसानी से भांप लेते हैं, लेकिन निर्देशक तिग्मांशु धूलिया का प्रस्तुतिकरण और चुटिले संवाद फिल्म में उत्सुकता बनाए रखते हैं।

यूपी के अपराध और माफिया राज को पहले भी कई बार हमने पर्दे पर देखा है, लेकिन तिग्मांशु धुलिया ने यूपी के अपराध जगत को अपने तरीके से दिखाया है, जहां खुलेआम गोलीबारी और खूनखराबा है, लेकिन हास्य और शरारतों की भी कमी नहीं। पटकथा कसी हुई है और फिल्म ठहरी हुई नहीं लगती।

तिग्मांशु ने सैफ अली खान से बेहतरीन अभिनय निकलवाया है। सैफ अपने किरदार में रम गए हैं और उन्हें एक्शन सीन में देखना अच्छा लगता है। जिमी शेरगिल अभिनय के लिहाज़ से कहीं भी कम नहीं पड़ते। रुद्र के रोल को उन्होंने बखूबी निभाया। विद्युत जामवाल भी अपनी मौजूदगी सैफ के सामने बखूबी दर्ज करते हैं।

गुलशन ग्रोवर और चंकी पांडे अपनी अपनी भूमिकाओं में जमे हैं। फिल्म में एक हीरोइन को होना था, इसलिए सोनाक्षी हैं, उनका रोल केवल खानापूर्ती के लिए था। वैसे वे सैफ के साथ गानों में अच्छी लगी हैं। कुल मिलाकर बुलेट राजा नायक के पराक्रम को दिखाती है ऐसी फिल्म है, जो आपका मनोरंजन तो करती है, लेकिन फिल्म में कोई नयापन नहीं है।


बैनर : ब्रांडस्मिथ मोशन पिक्चर्स, मूविंग पिक्चर्स
निर्माता : राहुल मित्रा, नितिन तेज आहूजा, तिग्मांशु धुलिया
निर्देशक : तिग्मांशु धुलिया
संगीत : साजिद-वाजिद, आरडीबी
कलाकार : सैफ अली खान, सोनाक्षी सिन्हा, विद्युत जामवल, जिमी शेरगिल, गुलशन ग्रोवर, राज बब्बर, रवि किशन, चंकी पांडे, माही गिल
रेटिंग : 2/5

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi