Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जायकेदार करियर टी टेस्टर में!

हमें फॉलो करें जायकेदार करियर टी टेस्टर में!
ND

मैं टी टेस्टर बनना चाहता हूँ। कृपया मार्गदर्शन प्रदान करें। -भास्कर गर्ग, इंदौर।
चाय पीकर उसके स्वाद के आधार पर उसे श्रेणीगत करने की कला के धनी युवाओं के लिए बतौर टी टेस्टर करियर की सुनहरी डगर मौजूद है। एक वर्षीय प्रशिक्षण के बाद युवा आकर्षक वेतनमान पर इस कार्य से जुड़ सकते हैं। स्वाद के अनुसार ही विभिन्न कंपनियों द्वारा कई ब्रांडों की चाय बाजार में विपणन हेतु उपलब्ध कराई जाती है।

चाय एक ऐसा स्वाद है, जो सीधे बागानों से खुले बाजार में नहीं बेचा जाता। टी टेस्टर चाय को चखकर उसके स्वाद व क्वालिटी के अनुसार उसके मापदंडों को निर्धारित करता है। उसी के अनुसार उसका मूल्यांकन करके उसके मूल्य को निश्चित करता है। इसके बाद ही चाय की नीलामी होती है। देश के कई संस्थान टी टेस्टर का प्रशिक्षण देते हैं। उनमें से प्रमुख हैं- असम- दार्जीलिंग टी रिसर्च सेंटर, कुर्सियांग, दार्जीलिंग/ दीपरास इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज, एफई-477, सेक्टर-3, साल्टलेक सिटी, कोलकाता/ दार्जीलिंग टी रिसर्च एंड मैनेजमेंट, कदमताल।

अस्पताल प्रबंधन का कोर्स मध्यप्रदेश में कहाँ उपलब्ध है? -वनिता जोशी, खंडवा।
अस्पताल प्रशासन एवं प्रबंधन का कोर्स प्रबंधकीय अध्ययन संस्थान (आईएमएस), तक्षशिला परिसर, खंडवा रोड, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर में उपलब्ध है। यह पाँच वर्षीय पाठ्यक्रम है। इस पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु जीवविज्ञान समूह से न्यूनतम 55 प्रश अंकों से 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

टेलीविजन लेखन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रम कहाँ से किया जा सकता है? -करण शौरी, बिलासपुर।
- टेलीविजन लेखन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रम इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, क्षेत्रीय केंद्र, तीसरी मंजिल, साँची कॉम्प्लेक्स, शिवाजी नगर, भोपाल से किया जा सकता है।

मैं वर्तमान में 10वीं कक्षा में अध्ययन कर रहा हूँ। मैं सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता हूँ। कृपया मार्गदर्शन प्रदान करें। -मयंक धारीवाल, भोपाल।
सर्वप्रथम आपको इंजीनियर बनने के लिए गणित समूह के साथ 12वीं उत्तीर्ण करना होगी। इसके पश्चात राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करना होगी। इन परीक्षाओं में सफल होकर कम्प्यूटर या आईटी ब्रांच लेकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर बना जा सकता है।

एस्ट्रोनॉमी तथा एस्ट्रोफिजिक्स विषय में उच्च अध्ययन कराने वाले प्रमुख संस्थानों की जानकारी दें। -गौरव कार्णिक, रायपुर।
इन विषयों में उच्च अध्ययन एवं रिसर्च हेतु आप इन संस्थानों से संपर्क करें- फिजिक्स लैबोरेटरी अहमदाबाद/ नेशनल सेंटर फॉर रेडियो एस्ट्रोफिजिक्स, पुणे/ चेन्नई विश्वविद्यालय, चेन्नई।

लेदर टेक्नोलॉजी का कोर्स कहाँ से किया जा सकता है? -रमेश जाटव, राजगढ़ (ब्यावरा)।
लेदर टेक्नोलॉजी का कोर्स कराने वाले प्रमुख संस्थान हैं- सेंट्रल लेदर रिसर्च इंस्टीट्यूट, चेन्नई/ कॉलेज ऑफ लेदर टेक्नोलॉजी, साल्टलेक सिटी, कोलकाता/ नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, पाल्दी, अहमदाबाद।

मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2008 के सामान्य अध्ययन प्रश्न-पत्र की तैयारी हेतु नवीनतम पैटर्न के अनुरूप मॉडल प्रश्न-पत्र कहाँ से प्राप्त किए जा सकते हैं? -रचना श्रीमाली, होशंगाबाद/तन्मय बैस, दुर्ग/गणेश मोघे, मंदसौर।
मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2008 के सामान्य अध्ययन प्रश्न-पत्र की तैयारी हेतु नवीनतम पैटर्न के अनुरूप मॉडल प्रश्न-पत्र मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान केंद्रित मासिक पत्रिका 'प्रतियोगिता निर्देशिका' में देखे जा सकते हैं।

क्या एलएलबी का कोर्स पत्राचार माध्यम से किया जा सकता है? -तरन्नुम बानो, बुरहानपुर नहीं।
मैं दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से क्रिमिनोलॉजी एवं पुलिस प्रबंधन का कोर्स करना चाहता हूँ। क्या इससे संबंधित कोर्स मध्यप्रदेश में कहीं उपलब्ध है? -सिद्धार्थ भोंसले, सीहोर।

डॉ. हरिसिंह गौर विश्ववि'ालय, सागर में क्रिमिनोलॉजी एवं पुलिस प्रबंधन में पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम उपलब्ध है। इस पाठ्यक्रम को करने हेतु शैक्षणिक योग्यता स्नातक निर्धारित की गई है।

मैंने 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की है। मैं लिपिकीय पद पर सरकारी नौकरी करना चाहता हूँ। कृपया जानकारी दें। -धर्मेन्द्र यादव, झाबुआ।
इस हेतु आप कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित मैट्रिक स्तरीय लिपिकीय वर्ग की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं तथा उसमें सफल होकर सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों में करियर की क्या संभावनाएँ हैं? पैरामेडिकल कोर्सों में प्रवेश के समय क्या ध्यान में रखना चाहिए? -रामसिंह कंसाना, शिवपुरी।
पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों में करियर की उजली संभावनाएँ हैं। फिजियोथैरेपी, रेडियोलॉजी, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी, कंपाउंडर कोर्स, डाइटीशियन, ऑप्थेल्मोलॉजी आदि कोर्स उपयोगी हैं। ऐसे कोर्स में प्रवेश के समय यह देखा जाना चाहिए कि संबंधित संस्थान मध्यप्रदेश पैरामेडिकल कौंसिल से संबद्ध हो और वहाँ अध्ययन की पर्याप्त सुविधा हो।

मैं बीए अंतिम वर्ष की छात्रा हूँ। मुझे कलेक्टर बनने के लिए क्या करना होगा? -पूर्णिमा मंसारे, रायपुर।
कलेक्टर बनने के लिए सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से आईएएस के लिए चयनित होना होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi