Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

टीवी एंकरिंग में करियर

हमें फॉलो करें टीवी एंकरिंग में करियर
ND

मैं टेलीविजन एंकरिंग के क्षेत्र में करियर बनाना चाहती हूँ। कृपया मार्गदर्शन प्रदान करें? -शर्मिला नेताम, दुर्ग
- मनोरंजन से भरपूर वर्तमान दौर में टेलीविजन रोजगार का बेहतर माध्यम बन गया है। टेलीविजन कार्यक्रमों और विभिन्न व्यावसायिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रस्तुतिकरण में टेलीविजन एंकर की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। इस क्षेत्र में प्रवेश के लिए किसी औपचारिक डिग्री की आवश्यकता नहीं होती, किंतु हिन्दी व अँगरेजी भाषा पर पूरा अधिकार अवश्य होना चाहिए। एंकर बनने हेतु अपनी अभिनय प्रतिभा एवं डायलॉग डिलेवरी को निखारने के लिए इन संस्थानों से संपर्क किया जा सकता है- फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया पुणे/नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, नई दिल्ली।

मैं ग्यारहवीं गणित विषय समूह का छात्र हूँ। मैं अंतरिक्ष वैज्ञानिक बनना चाहता हूँ। कृपया जानकारी दें। -राजीव बजाज, जबलपुर
- अंतरिक्ष से संबंधित विषयों को समझने के लिए स्नातक स्तर पर गणित और भौतिकी में मजबूत आधार अनिवार्य समझा जाता है। अतः आप पहले स्नातक स्तर पर इन विषयों पर अपनी पकड़ मजबूत करें। डॉ. बाबा साहेब आम्बेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय, औरंगाबाद/ शिवाजी विश्वविद्यालय, कोल्हापुर/ लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ/ चेन्नई विश्वविद्यालय, चेन्नई में बीएससी स्तर पर एस्ट्रोनॉमी तथा एस्ट्रोफिजिक्स जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं। इस क्षेत्र में कोर्स करने के उपरांत रोजगार के बहुत उजले अवसर उपलब्ध हैं।

मैं स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेंटिस परीक्षा में बैठना चाहता हूँ। परीक्षा में कौन सम्मिलित हो सकता है? -मोहित शर्मा, थांदला (झाबुआ)
- संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेंटिस परीक्षा में सम्मिलित होने क लिए अभ्यर्थी की उम्र 17 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए। परीक्षा में बैठने के लिए आवश्यक है कि अभ्यर्थी ने इंटरमीडिएट परीक्षा गणित, रसायन विज्ञान व भौतिक विज्ञान के साथ उत्तीर्ण की हो। भौतिकी, रसायन या गणित में से किन्हीं भी दो विषयों में स्नातक अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी का शारीरिक रूप से फिट होना भी आवश्यक है।

भारतीय वन सेवा परीक्षा में बैठने हेतु सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा क्या निर्धारित है? -नितिन पंचोली, होशंगाबाद
- भारतीय वन सेवा परीक्षा में बैठने हेतु सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों हेतु आयु सीमा 21 से 28 वर्ष निर्धारित है।

मुझे मास्टर डिग्री इन सोशल वेलफेयर (एमएसडब्ल्यू) कोर्स करना है। इस हेतु मध्यप्रदेश के किसी प्रतिष्ठित संस्थान की जानकारी दें।
-विश्वनाथ तोमर, बागली (देवास)
- मध्यप्रदेश का ही नहीं देश का एक प्रतिष्ठित संस्थान है इंदौर स्कूल ऑफ सोशल वर्क, ओल्ड सीहोर रोड, इंदौर। यहाँ से आप एमएसडब्ल्यू पाठ्यक्रम कर सकते हैं।

दृष्टिहीन उम्मीदवारों को आईएएस की परीक्षा के दौरान प्रश्न-पत्र हल करने हेतु कितना अतिरिक्त समय दिया जाता है? -महेश कसाना, ग्वालियर
- दृष्टिहीन उम्मीदवारों को संघ लोक सेवा आयोग की आईएएस की परीक्षा के दौरान प्रश्न-पत्र हल करने के लिए आधे घंटे का अतिरिक्त समय दिया जाता है।

पत्राचार माध्यम से नर्सिंग पाठ्यक्रम कहाँ से किया जा सकता है? -पायल नामदेव, इंदौर
- देश में कहीं भी पत्राचार माध्यम से नर्सिंग पाठ्यक्रम उपलब्ध नहीं है।

क्या प्रशासनिक सेवा के लिए मध्यप्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण होना मान्य है? -ईश्वरदास मंडलोई, सीहोर
- प्रशासनिक तथा अन्य सेवाओं की विभिन्न परीक्षाओं के लिए भोज मुक्त विश्वविद्यालय की स्नातक डिग्री मान्यता प्राप्त है।

मानवाधिकार में प्रमाण-पत्र कोर्स पत्राचार माध्यम से किस विश्वविद्यालय में उपलब्ध है? -शिवाशीष दास बनर्जी, रायपुर
- मानवाधिकार में प्रमाण-पत्र कोर्स पत्राचार माध्यम से इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में उपलब्ध है।

इंटरप्रेटर का कोर्स कहाँ से किया जा सकता है? -राखी माथुर, धार
- इंटरप्रेटर (दुभाषिया) का कोर्स इन संस्थानों में उपलब्ध है-जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली/सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ इंग्लिश एंड फॉरेन लैंग्वेजेस, हैदराबाद आदि।

मनोविज्ञान में स्नातक एवं स्नातकोत्तर पत्राचार पाठ्यक्रम कहाँ उपलब्ध है? -राजकुमार पटेल, खरगोन
- अन्नामलाई विवि, अन्नामलाई नगर, तमिलनाडु में मनोविज्ञान विषय में बीए तथा एमए के पाठ्यक्रम पत्राचार माध्यम से उपलब्ध हैं।

मध्यप्रदेश में पर्यावरण विज्ञान से संबंधित पाठ्यक्रम किन-किन विश्वविद्यालयों/ संस्थानों में उपलब्ध है? -फरजाना खान, भोपाल/दिलीप नीखरा, इंदौर
- पर्यावरण विज्ञान से संबंधित पाठ्यक्रम कराने वाले प्रदेश के प्रमुख विश्वविद्यालय/ संस्थान इस प्रकार हैं-देवी अहिल्या विवि, इंदौर/विक्रम विवि, उज्जैन/भारतीय वन प्रबंधन संस्थान, भोपाल।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi