Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रेडियो जॉकी का प्रशिक्षण?

हमें फॉलो करें रेडियो जॉकी का प्रशिक्षण?
ND
रेडियो जॉकी बनने हेतु इससे संबंधित प्रशिक्षण कहाँ से लिया जा सकता है? -दीपक झारिया, राजनांदगाँव
- रेडियो जॉकी का प्रशिक्षण आप इन संस्थानों से ले सकते हैं- ऑल इंडिया रेडियो, चंडीगढ़/ जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशन, मुंबई/ द टेक-वन एकेडमी ऑफ ब्रॉडकास्टिंग, चंडीगढ़।

मैं ई-ट्यूटर बनना चाहती हूँ। कृपया मार्गदर्शन प्रदान करें। -इतिश्री निगम, लश्कर (ग्वालियर)
- ई-ट्यूटर का अर्थ होता है कि घर पर ही बैठकर इंटरनेट के माध्यम से बच्चों को ट्यूशन दी जाए। ई-ट्यूटर बनने के लिए स्नातक स्तर पर गणित, फिजिक्स, केमेस्ट्री और इंग्लिश जैसे विषय बहुत उपयोगी हैं। इसी तरह अगर आपके पास बीएड की डिग्री है तो यह एक अतिरिक्त योग्यता है। ई-ट्यूशन की ट्रेनिंग और प्लेसमेंट देने वाली प्रमुख वेबसाइट्स हैं:-
* www.learninghour.com * www.threebrix.com * www.outsourceingtutorialservice.com * tutorresource.com

भू-विज्ञान में रोजगार के क्या अवसर हैं? - रमाशंकर राठौर, बिलासपुर
- भू-विज्ञान का कार्यक्षेत्र बहुत विस्तृत है। भू-वैज्ञानिक को अनुसंधानकर्ता के रूप में भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण संगठन, केंद्रीय भूमि जल बोर्ड, भारतीय तेल और प्राकृतिक गैस आयोग, कोल इंडिया, इंडियन ऑयल, राष्ट्रीय भू-भौतिकी अनुसंधान संस्थान, राष्ट्रीय सागर विज्ञान संस्थानों में रोजगार के उजले अवसर हैं।

क्या 12वीं के बाद सीधे एलएलबी डिग्री की जा सकती है? -मोहम्मद इमरान खान, ब्यावरा (राजगढ़)
- देश के कुछ विश्वविद्यालयों में 12वीं के बाद 5 वर्षीय एलएलबी डिग्री की सुविधा है। देवी अहिल्या विवि, इंदौर तथा विधि संस्थान, भोपाल से यह कोर्स किया जा सकता है।

मार्केटिंग मैनेजमेंट में पत्राचार माध्यम से डिप्लोमा कोर्स मध्यप्रदेश के किस विश्वविद्यालय में उपलब्ध है? -मुनीश पुरोहित, होशंगाबाद
- पत्राचार माध्यम से मार्केटिंग मैनेजमेंट में 1 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स मप्र भोज मुक्त विवि, रेडक्रॉस भवन, शिवाजी नगर, भोपाल में उपलब्ध है।

कॉमनवेल्थ स्कॉलरशिप के बारे में जानकारी कहाँ से प्राप्त की जा सकती है? -स्कंद कासलीवाल, उज्जैन
- इस हेतु आप सचिव, एक्सटर्नल स्कॉलरशिप डिवीजन, ईएस-4 सेक्शन, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, कर्जन रोड, नई दिल्ली से संपर्क करें।

इंदौर में केश सज्जा एवं ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण कहाँ से प्राप्त किया जा सकता है? -श्वेता पाटिल, ग्राम दूधिया (इंदौर)/ कुसुम गुर्जर, बागली (देवास)
- केंद्रीय श्रम मंत्रालय के अंतर्गत रोजगार और प्रशिक्षण महानिदेशालय के इंदौर स्थित प्रदेश के एकमात्र क्षेत्रीय महिला व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र नंदानगर, इंदौर से केश सज्जा एवं ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण लिया जा सकता है।

माइक्रोबायोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन करने के उपरांत करियर के क्या अवसर हैं? -भावना साहू, मंदसौर
- माइक्रोबायोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन करने पर रिसर्च आधारित मेडिसिन जॉब जैसे हॉस्पिटल और पैथोलॉजिकल लैब, डायग्नोसिस सेंटर और डिसीज ट्रीटमेंट के क्षेत्र में उजले अवसर हैं। साथ ही फार्मास्युटिकल फूड एंड बेवरेज, वॉटर प्रोसेसिंग, बॉटलिंग इंडस्ट्री और होटल में माइक्रोबायोलॉजिस्ट के रूप में भी अवसर हैं।

मैंने कम्प्यूटर विज्ञान से बीएससी की है। क्या मुझे इग्नू से एमसीए करना चाहिए? -अमित पांचाल, शाजापुर
- इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विवि (इग्नू) मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय है। आप यहाँ से एमसीए कर सकते हैं। इससे एमसीए करना आपके भविष्य के लिए निश्चित रूप से अच्छा है।

मैंने बीए परीक्षा तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण की है। क्या मैं छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा दे सकता हूँ? -मनीष मंदन, जगदलपुर
- आप छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं।

मानवाधिकार कानून में डिप्लोमा कोर्स कहाँ से किया जा सकता है? -इंदिरा चौधरी, इंदौर
- यह कोर्स इन संस्थानों में उपलब्ध हैं- नेशनल लॉ कॉलेज ऑफ इंडिया, बंगलोर/ डॉ. बीआर आम्बेडकर मुक्त विश्वविद्यालय, हैदराबाद।

पॉटरी डिजाइनिंग का कोर्स पत्राचार माध्यम से कहाँ उपलब्ध है? - दीपशिखा गार्गी, जबलपुर
- पॉटरी डिजाइनिंग का पत्राचार कोर्स इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विवि, नई दिल्ली में उपलब्ध है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi