Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आभूषण डिजाइनिंग कोर्स

मार्गदर्शन

हमें फॉलो करें आभूषण डिजाइनिंग कोर्स
ND
ND
आभूषण डिजाइनिंग का कोर्स कहाँ से किया जा सकता है?

-अशोक राजपूत, बड़ौद (शाजापुर)।

ज्वेलरी डिजाइनिंग से जुड़े विभिन्न कोर्स इन संस्थानों में उपलब्ध हैं: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन अहमदाबाद/ इंडियन डायमंड इंस्टीट्यूट, सूरत/ ज्वेलरी प्रोडक्ट डेवलपमेंट सेंटर, नई दिल्ली।

एनडीए में प्रवेश हेतु ली जाने वाली प्रवेश परीक्षा के पैटर्न के बारे में जानकारी दें।

-हर्षित सूरी, बाजना (रतलाम),

-पार्थ अग्रवाल, जशपुर।

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) में प्रवेश लेने के लिए एनडीए प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करना होती है। एनडीए में प्रवेश हेतु लिखित परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के दो प्रश्न-पत्र होते हैं। पहला गणित का तथा दूसरा सामान्य ज्ञान योग्यता परीक्षण का। लिखित परीक्षा के निर्धारित अंक 900 होते हैं जिसमें गणित प्रश्न-पत्र हेतु 300 अंक और सामान्य ज्ञान योग्यता प्रश्न-पत्र हेतु 600 अंक निर्धारित किए गए हैं। प्रत्येक प्रश्न-पत्र ढाई घंटे में हल करना होता है। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों का व्यक्तित्व परीक्षण किया जाता है तथा उसमें सफल उम्मीदवारों का एनडीए हेतु रक्षा कैडेटों के रूप में चयन किया जाता है।

ऑक्यूपेशनल थैरेपी के कोर्स में प्रवेश लेने हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता क्या होना चाहिए?

-मनीष भाँवरिया, छतरपुर।

जीव विज्ञान समूह से बारहवीं उत्तीर्ण विद्यार्थी ऑक्यूपेशनल थैरेपी के कोर्स में दाखिला ले सकते हैं।

webdunia
ND
ND
इंडियन फॉरेन सर्विस में चयन किस प्रकार होता है?

-पंकज चौधरी, रायपुर।

इंडियन फॉरेन सर्विस में चयन संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से होता है।

मैं ड्रेस मैकिंग का प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहती हूँ। कृपया मध्यप्रदेश में इससे संबंधित किसी शासकीय प्रशिक्षण संस्थान की जानकारी दें।

-मृदुला दीक्षित, देवास।

केंद्रीय श्रम मंत्रालय के अंतर्गत रोजगार और प्रशिक्षण महानिदेशालय के प्रदेश के एकमात्र क्षेत्रीय महिला व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थान, नंदानगर, इंदौर में महिलाओं हेतु ड्रेस मेकिंग का रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण दिया जाता है।

डेयरी टेक्नोलॉजी के स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु शैक्षणिक योग्यता क्या निर्धारित है?

-कैलाश राणा, होशंगाबाद।

बारहवीं परीक्षा गणित, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान अथवा कृषि विज्ञान समूह से उत्तीर्ण करने के उपरांत डेयरी टेक्नोलॉजी के स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया जा सकता है।


मैं छोटे से गाँव में रहता/ रहती हूँ। मैं दसवीं कक्षा तक गाँव में ही रहकर करियर की बुनियाद बनाना चाहता/ चाहती हूँ। मुझे क्या करना चाहिए?

-दिनेश दुबे, ग्राम खेड़ी (राजगढ़) -गीता पंवार, धोसवास (रतलाम) -अजय वर्मा, खजुरी (मंदसौर)।

गाँवों में प्रतिभाशाली छात्रों एवं छात्राओं की कोई कमी नहीं है। आप बहुत परिश्रम करें और दसवीं तक अच्छे से अच्छे अंक लाने का प्रयास करें। यदि गाँव के स्कूल में अँगरेजी माध्यम न हो तो भी आप शिक्षकों की मदद से अँगरेजी सीखने की पुस्तकों तथा अँगरेजी अखबारों एवं अँगरेजी समाचारों के माध्यम से अँगरेजी को बुनियादी रूप से सुधारने का प्रयास करें। यह ध्यान रखें कि उच्च शिक्षा के दौरान उच्चतम करियर के लिए अँगरेजी माध्यम आवश्यक है। दसवीं के बाद अँगरेजी माध्यम में पढ़ाई का लक्ष्य रखें।

webdunia
ND
ND
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा ली जाने वाली राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा में पिछली बार प्रतियोगियों के द्वारा कौन से ऐच्छिक विषय सबसे अधिक लिए गए हैं? सामान्य अध्ययन की तैयारी के प्रमुख अध्ययन संदर्भ कौन से होने चाहिए?

-सोनू जाटव, दरदरी (शिवपुरी) - ऋषिराज सोनी, इंदौर/ - बरखा रानी, बागली (देवास) -विद्याधर शास्त्री, नीमच।

मध्यप्रदेश राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2008 में सबसे अधिक प्रतियोगियों द्वारा लिए गए ऐच्छिक विषय समाजशास्त्र तथा लोक प्रशासन थे। दोनों विषयों में सरलतापूर्वक तैयारी भी हो जाती है। सामान्य अध्ययन की तैयारी के लिए एनसीईआरटी की ग्यारहवीं तथा बारहवीं की पुस्तकें प्रमुखतया इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, संविधान एवं राजव्यवस्था, विज्ञान तथा अर्थव्यवस्था को आधार बनाया जाना चाहिए।

मध्यप्रदेश की प्रतियोगिता परीक्षाओं से संबंधित मासिक पत्रिका "प्रतियोगिता निर्देशिका", मध्यप्रदेश सरकार के साप्ताहिक समाचार-पत्र रोजगार और निर्माण तथा भारत सरकार के प्रकाशन भारत-2010, योजना तथा कुरुक्षेत्र को भी मध्यप्रदेश राज्य सेवा परीक्षा के सामान्य अध्ययन प्रश्न-पत्र की तैयारी के लिए प्रमुख अध्ययन संदर्भ बनाया जाना चाहिए।

मैं शारीरिक रूप से विकलांग हूँ। मैं स्वयं का रोजगार या व्यवसाय शुरू करना चाहता/ चाहती हूँ। कृपया जानकारी प्रदान करें।

-रिजबान खान, रायपुर

-शैलजा कुमारी, सीधी।

आप अपनी रुचि से संबंधित इकाई, जिसमें आप अपनी कुशलता दिखा सकें, की स्थापना कर सकते हैं। राष्ट्रीय विकलांग वित्त एवं विकास निगम भारत सरकार की योजना के अंतर्गत विकलांग व्यक्तियों के लिए ऋण मुहैया कराता है। इनकी योजनाओं की जानकारी आप अपने जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र से प्राप्त कर सकते हैं। आप चाहें तो राष्ट्रीय विकलांग वित्त एवं विकास निगम, कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार, रेडक्रॉस भवन, उपसचिवालय के सामने, सेक्टर-12, फरीदाबाद, हरियाणा से संपर्क कर सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi