*देश की जनगणना का कार्य दो चरणों में पूरा किया जाता है।
*प्रथम चरण जैसे मकान सूचीकरण और मकान गणना एवं राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर संबंधी कार्य, माह 16 मई से 30 जून 2010 के मध्य किया गया था।
*प्रथम चरण में मकानों को सूचीबद्घ करने के साथ, उनमें व्यक्ति के रहने की संभावना की सूचना एकत्रित की गई थी। परिवार के पास उपलब्ध सुविधाएँ, सामग्री और जीवन में उपयोग की जाने वाली वस्तुओं के बारे में सूचनाएँ एकत्रित की गई थीं।
*9 से 28 फरवरी 2011 तक हुए द्वितीय चरण के कार्य में भरी जाने वाली परिवार अनुसूचियों में कुल 29 प्रश्न पूछे गए।
*इनमें परिवार में रहने वाले व्यक्तियों का विवरण, लिंग, आयु, वैवाहिक स्थिति, धर्म, भाषा, साक्षरता, किए जाने वाले कार्य उनका स्वरूप, निशक्तता, प्रवास, प्रजननता संबंधी सवाल थे।
*इन आँकड़ों का प्रयोग सरकार प्रशासनिक क्षेत्रों की आबादी संदर्भ तिथि पर, उसमें रहने वाले व्यक्तियों की आर्थिक, सामाजिक एवं जनसांख्यिकीय वर्गीकरण तैयार करती है।