Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सालभर का अचार

हमें फॉलो करें सालभर का अचार
* आम का अचार बनाते समय ध्यान रहे कि उसमें नमक आवश्यकता से थोड़ा अधिक रहे, जिससे सालभर तक अचार खराब नहीं होगा।

* तुवर की दाल खराब न हो, इसके लिए अरंडी का तेल लगाकर डिब्बे में पैक करके रख दें। दाल सालभर तक खराब नहीं होगी। उपयोग में लेते समय गुनगुने पानी से धो लें।

* गिलकी और तुरई कड़वी निकलने पर फेंकें नहीं, उनके आसपास के डंठल सहित सब्जी बघार दें। सब्जी परोसते समय डंठल निकाल लें। कड़वापन नहीं रहेगा।

* ककड़ी कड़वी लगे तो उसके बीज का हिस्सा निकाल कर फेंक दें। ककड़ी धोकर सब्जी बनाने के काम में लें। बीज से कड़वापन जाता रहेगा।

* कभी-कभी बगैर छिलके के भुट्टे भी आते हैं जो रेत या मिट्टी से सने होते हैं, उन्हें धोने के लिए पुराने साफ टूथब्रश का इस्तेमाल करें। सफाई अच्छी होगी।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi