Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

स्वादिष्ट भोजन

Advertiesment
हमें फॉलो करें चंद्रिका स्वादिष्ट भोजन
हमारा भोजन शुद्ध, स्वादिष्ट और पोषक गुणों से भरपूर होना चाहिए ताकि हमारा तन-मन स्वस्थ-प्रसन्न रहे। इसके लिए भोजन बनाते समय कुछ जरूरी सावधानियाँ रखनी चाहिए। ऐसे ही कुछ आवश्यक सुझाव यहाँ प्रस्तुत हैं। अमल कीजिए और सबको स्वस्थ और प्रसन्न रखिए।

* कटे फल, सब्जियाँ या कोई भी खाद्य पदार्थ खुला न रखें।

* तेज आँच पर न पकाकर हल्की आँच पर पकाएँ।

* प्रेशर कुकर का अधिकाधिक प्रयोग करें। इससे समय, पोषक तत्व व ईंधन बचता है। पदार्थों को कम गलाएँ। अधिक गलाने से पोषक तत्वों का नुकसान होता है।

* जरूरत से ज्यादा पानी न डालें। बाद में पानी जलाने में समय, ईंधन व पोषक तत्वों की हानि होगी।

* दाल, चना, चावल पकाने से एक-दो घंटे पूर्व भिगो दें। पकाते समय शीघ्र गलेंगे। समय-ईंधन बचेगा।

* हीटर पर खाना बनाते समय प्लास्टिक की चप्पल पहनें, सूखे कपड़े की सहायता से बर्तन पकड़ें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi