Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ईडन गार्डन्स के 150 साल पूरे होने के समारोह शुरू

Advertiesment
हमें फॉलो करें ईडन गार्डन्स
कोलकाता , शुक्रवार, 17 अक्टूबर 2014 (00:32 IST)
कोलकाता। ईडन गार्डन्स पर भारत की पहली टेस्ट जीत के नायक चंदू बोर्डे और सलीम दुर्रानी तथा सौरव गांगुली की उपस्थिति में बंगाल क्रिकेट संघ ने इस स्टेडियम के 150वें वर्ष के समारोह गुरुवार से शुरू हुआ। 
 
इस समारोह में किताब और वृत्तचित्र का लोकार्पण किया गया। गांगुली ने जहां वीवीएस लक्ष्मण के 281 और राहुल द्रविड़ के 180 रन को इस मैदान पर सर्वश्रेष्ठ पारियां बताया वहीं पूर्व ऑलराउंडर बोर्डे और दुर्रानी ने इंग्लैंड के खिलाफ 1961-62 की जीत को याद किया। 
 
उन्होंने कहा कि पुराने जमाने के क्रिकेटरों का ईडन पर खेलना सपना होता था। गांगुली ने कहा, एक टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड के तत्कालीन कप्तान नासिर हुसैन ने मुझसे कहा कि यहां खेलना मुश्किल होता है। बल्लेबाजों को आउट करना मुश्किल होता है और साथ ही शोर को रोकना भी। 
 
भारत की ईडन पर पहली जीत में 68 और 61 रन बनाने के अलावा 65 रन देकर चार विकेट लेने वाले बोर्डे ने कहा, हमारे जमाने के क्रिकेटरों के लिए ईडन हमेशा विशेष रहेगा। यहां खेलना सपना सच होने जैसा होता था। दुर्रानी ने उस मैच में आठ विकेट लिए थे। 
 
उन्होंने कहा कि इस मैदान पर खेलने के बाद उनकी जिंदगी बदल गई थी। बंगाल के पूर्व कप्तान राजू मुखर्जी की 204 पेज की किताब ‘ईडन गार्डन्स- लीजेंड्स एंड रोमांस’ का इस अवसर पर विमोचन किया गया। इसके अलावा 12 मिनट का वृत्‍तचित्र भी जारी किया गया। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi