Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऐसे दिखे स्टाइलिश

Advertiesment
हमें फॉलो करें ऐसे दिखे स्टाइलिश
- राजश्री कासलीवाल

आज कल के आपाधापी वाले युग में स्कूल, कॉलेज और कामकाजी युवतियों और महिलाओं में फैशन का एक नशा-सा छाया हुआ है। बाजार में भी आप देखें तो खरीददारी के समय इन्हीं बातों का विशेष ध्यान रखा जाता है और उसी के अनुरूप की जाती है खरीददारी।

जैसे- इन दिनों ट्रेडीश्नल एम्ब्रायडरी, शाइनी लुक और इंडो वेस्टर्न के साथ-साथ ब्राइट कलर्स का लुक ज्यादा से ज्यादा दिखाई देता है। यही सब तो है फैशन के इस दौर में जिसमें रंग भी है, अपनापन होने के साथ-साथ उमंग भी होती है। और इसी के अनुरूप स्टाइलिश दिखने-दिखाने की दौड़ में आजकल की युवतियाँ भी शामिल हो रही है।

इसी फेस्टीव स्टाइल के साथ-साथ और क्या हो जो आपके रूप-रंग में चार चांद लगाने में आपकी मदद करें।

आजकल बाजारों में तरह-तरह के बैग भी देखने को मिलते है जो आकर्षक होने के साथ-साथ स्टाइलिश और खूबसूरत भी होते हैं। इसमें अलग-अलग स्टाइल से बने पेपर बैग, जूट बैग और पर्स, ट्रे, टेलीफोन डायरियाँ अनेकों प्रकार की डिजाइन्स में अनगिनत वस्तुएँ बाजार में देखने को मिलती है। आजकल तो चारों तरफ सेल का माहौल छाया रहता है, उसमें भी हमें ज्यादा से ज्यादा सामग्री देखने को मिलती है। जो कम और रिजनेबल दामों में बाजार में मिल जाती है।

आजकल तरह-तरह के ब्रांड की चप्पलें भी बाजार में आ रहीं हैं। थोड़े समय के लिए या पार्टी में पहनने के लिए आप सेल वाली या सस्ती लेकिन स्टाइलिश चप्पल खरीद सकती हैं। चाहें तो कपड़ों से मेल खाती चप्पलें भी खरीद लें। इससे आपकी स्टाइल में नया निखार आ जाएगा।

नेल पॉलिश और लिपस्टिक के शेड्स को फैशन के अनुसार खरीदें। हाँ साथ में एक दो कलर ऐसे हों जो आपके काम हमेशा आ सकें।

स्टाइल बनाना चाहती हैं तो ड्रैस के साथ मैच करती चूड़ियाँ खरीद लें। ये चूड़ियाँ जरूरी नहीं कि मँहगी ही हों। प्लेन चूड़ियाँ हों तो भी वे ड्रैस के साथ मैच करके पहनने पर अच्छी लगेंगी।

यदि चेहरे पर सुंदर सी बिंदी सज जाए तो चार चाँद लग जाते हैं। फिर बिंदी जरूरी नहीं कि मँहगी ही हो, मैच करती हुई बिंदी यदि लगाएँगी तो भी सुंदर लगेगी और आप लगेंगी स्टाइलिश।

और इन्हीं बातों का ध्यान रख कर अगर हम खरीददारी करें तो हम भी दिख सकते है फैशनेबल और स्टाइलिश सभी की तरह।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi