sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फैशन स्टेटमेंट बनीं पॉकेट घड़ियां

पॉकेट घड़ियों का बढ़ता चलन

Advertiesment
हमें फॉलो करें फैशन स्टेटमेंट
नीति सोलापुरकर
रेट्रो लुक के फैशन में आने से पुरानी चीजें भी फिर से चलन में आ गई हैं। जी हां! आपके दादा-नाना के जमाने में चलने वाली पॉकेट वॉच(जेब घड़ी) अब फैशन स्टेटमेंट बन गई है। स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक के लिए पॉकेट घड़ियों की नई रेंज नामी कंपनियों द्वारा बाजार में उतारी गई हैं।

पहले पॉकेट घड़ियां सिर्फ लड़के ही रखा करते थे किन्तु अब लड़कियों के लिए भी पॉकेट घड़ी जरूरी एक्सेसरीज बन गई है। नई नवेली पॉकेट घड़ियों को लड़के चाहें तो शर्ट की जेब में रखें या पेंट की, दोनों ही फैशन में हैं। लड़कियां इस पॉकेट घड़ियों को खूबसूरत चैन के साथ नेकलेस की तरह गले में लटका सकती हैं या फिर कमर में भी बांध सकती हैं। यदि लड़कियां पॉकेट घड़ी को गले में नेकलेस की तरह पहनना चाहती हैं तो एंटीक लुक वाली चैन के साथ पहनें यह क्लासिक लुक देगी।

पहले पॉकेट घड़ियाँ सिर्फ राउंड शेप में हुआ करती थीं किन्तु अब इनका रंग-ढंग काफी बदल गया है। अब मार्केट में बॉटल शेप, वॉयलिन शेप, ऑवल शेप से लेकर कछुए और चाबी के शेप में पॉकेट घड़ियां आपको मिल जाएंगी। इन घड़ियों के साथ आप मॉर्डन और ट्रेडीशनल स्टाइल का कॉम्बीनेशन कर सकते हैं।

डॉक्टरों, नर्सों, टीचरों से लेकर स्पोर्ट्सपर्सन तक के बीच पॉकेट घड़ियां अब काफी लोकप्रिय हो रही हैं। अब इन घड़ियों में क्लिप के साथ चैन भी है जो इसे और स्टाइलिश लुक देती है। पॉकेट घड़ियों की सस्ती और महंगी दोनों ही रेंज बाजार में हैं जिन्हें आप अपने बजट के अनुसार खरीद सकती हैं। महंगी रेंज में स्टोन, पर्ल, पीरोजा, नीलम के काम की पॉकेट घड़ियां भी बाजार में हैं। साथ ही अब इन घड़ियों की फ्रेम में भी अब काफी नए प्रयोग किए जा रहे हैं। कॉपर, सॉलिड गोल्ड, स्टरलाइन सिल्वर मैटल से लेकर मल्टीकलर फ्रेम के साथ खूबसूरत रंगों में पॉकेट घड़ियां आपके इंतजार में है।

कुछ जरूरी बातें

- यदि आप पेंट्स और जींस के साथ घड़ी पहनना चाहते हैं तो घड़ी की चेन या लैदर स्ट्रेप जरूर खरीदें।

- यदि आप अलग-अलग तरह के कपड़े पहनने की शौकीन हैं तो घड़ी के साथ एक से ज्यादा चेन खरीदें।

- रेट्रो लुक के लिए घड़ी को पेंट्स की बजाए शर्ट के साथ अटैच करें।

- फॉर्मल वीयर के साथ एलीगेंट लुक वाली पॉकेट घड़ी चुनें यह सोबर लगेगी।

- घड़ी के साथ मैचिंग चेन भी लें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi