Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जानिए – कितने अच्‍छे दोस्‍त हैं आप

Advertiesment
हमें फॉलो करें जानिए – कितने अच्‍छे दोस्‍त हैं आप
1) आपको एक नौकरी के बारे में जानकारी है, जिसके लिए आप और आपका दोस्‍त दोनों ही पात्रता रखते हैं, अब आप क्‍या करेंगे -
उसे इस बारे में कुछ भी नहीं बताएँगे
इंटरव्‍यू देकर आने के बाद उसे बताएँगे
अपने दोस्‍त को नौकरी के बारे में जानकारी देंगे
उसे ऐन वक्‍त पर सूचना देंगे

2) आपका दोस्‍त अचानक बीमार हो गया है। उसी दिन आप ने अपने परिवार के साथ पिकनिक पर जाने की योजना बनाई थी। अब आप क्‍या करेंगे -
परिवार के सदस्‍यों के साथ पिकनिक पर जाएँगे
फोन पर उसका हाल पूछकर मिलने आने में असमर्थता जाहिर कर देंगे
पिकनिक कैंसल कर देंगे और दोस्‍त से मिलने जाएँगे
फोन पर उसका हाल-चाल जानने के बाद आगे की योजना बनाएँगे

3) आपके दोस्‍त के मन में किसी के प्रति बैर है और वह आपके सामने उसकी बुराई करता है। अब आप क्‍या करेंगे -
चुपचाप उसकी बातें सुनेंगे
उसे समझाकर धीरे-धीरे उसके मन से बैर निकाल देंगे
उसकी बातें मानकर आप भी तीसरे व्‍यक्ति के प्रति पूर्वाग्रह पाल लेंगे
बातचीत का विषय बदल देंगे

4) आपके दोस्‍त को यह पसंद नहीं कि उसके अलावा भी आपकी किसी और से घनिष्‍ठता बढ़े। अब आप क्‍या करेंगे -
उसे नए और पुराने रिश्‍तों और संपर्कों की अहमियत समझाएँगे
उसे भी अपनी नई मित्र मंडली में शामिल करेंगे
उसे अपनी अन्‍य मित्रों के बारे में कुछ नहीं बताएँगे
उसकी आदत से परेशान होकर पल्‍ला झाड़ लेंगे

5) आपका मित्र दोस्‍ती का वास्‍ता देकर आपसे परीक्षा हॉल में मदद माँग रहा है। अब आप क्‍या करेंग
दोस्‍ती की खातिर उसकी मदद करेंगे
निरीक्षक से उसकी शिकायत कर देंगे
चुपचाप अपना पेपर देंगे और बाद में उसे सही-गलत में फर्क समझाएँगे
परीक्षा खत्‍म होने के बाद सबको उसकी हरकत के बारे में बताएँगे

6) आपके दोस्‍त से कोई गलती हो गई है और वह उसका प्राश्चियत करने के लिए आपसे सलाह माँग रहा है। अब आप क्‍या करेंगे -
उसकी गलती के बारे में जानकर उससे दोस्‍ती तोड़ देंगे
उसे चुप रहने की सलाह देंगे
उससे बिना कुछ कहे अपना रिश्‍ता खत्‍म कर लेंगे
अपने विवेक से उसे सलाह देकर, शांत मन से अपने रिश्‍ते के भविष्‍य के बारे में सोचेंगे।

आप अपने जवाबों के अनुसार दोस्‍ती की कसौटी पर खुद को स्‍वयं कसें। नीचे दी गई तालिका में हर सवाल के अलग-अलग विकल्‍पों के लिए अंक दिए गए हैं। अपने उत्‍तरों के आधार पर अपने अंक जोड़ें। आपके मिले अंकों के आधार पर आप जान सकते हैं कि आप कितने अच्‍छे दोस्‍त हैं।

क्र.
12354
22345
35423
45432
53252
62325


16 से 20 - यदि आपका जोड़ 16 से 20 के बीच आता है तो आप को अपनी आदतें सुधारने की जरूरत है। ध्‍यान रखिए दोस्‍ती कोई एकतरफा रिश्‍ता नहीं होता, जिसमें आप केवल अपने दोस्‍त से लेने की उम्‍मीद रखें।

20 से 24 - यदि आपका जोड़ 20 से 24 के बीच आता है तो इसका मतलब है कि आप एक अच्‍छे दोस्‍त बनने की ओर अग्रसर हैं, लेकिन अच्‍छे दोस्‍त बने नहीं हैं।

अभी दोस्‍ती के फूल को प्‍यार के पानी से सींचने की जरूरत है।

24 से 30 - यदि आपका जोड़ 24 से 30 के बीच आता है तो इसका मतलब है कि आप एक सच्‍चे दोस्‍त हैं और आपका दोस्‍त बहुत भाग्‍यशाली है, जिसे आपकी दोस्‍ती का तोहफा मिला।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi