प्रश्न- दद्दू, भारत देश को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जैसा महान, जुझारू व सच्चरित्र नेता मिला फिर भी देश में इतने घोटाले व भ्रष्टाचार क्यों हैं?
उत्तर - क्योंकि गांधीजी अपने तीन बंदरों के माध्यम से यही सीखा कर गए कि बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो और बुरा मत कहो। यदि वे एक और बंदर के माध्यम से 'बुरा न करने' की सीख भी दे जाते तो देश में शायद आज राम राज्य होता।