छत्तीसगढी ऑपरेटिंग सिस्टम
क्षेत्रीय भाषा का पहला कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम तैयार
रायपुर, छत्तीसगढ़ी भाषा का कम्प्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम अब तैयार हो गया है जिससे कम्प्यूटर पर भी छत्तीसगढी भाषा में लिखना पढना आसान हो गया है।
कम्प्यूटर पर छत्तीसगढ़ी का ऑपरेटिंग सिस्टम तैयार किया है जाने माने ब्लागर रवि रतलामी ने। श्री रतलामी ने आज प्रेस क्लब में पत्रकारों को इस ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि अगर राज्य सरकार उनके द्वारा ऑपरेटिंग सिस्टम की सीडी तैयार करवाकर स्कूलों कालेजों और सरकारी संस्थानों में वितरित करवाती है तो इससे कम्प्यूटर पर छत्तीसगढ़ी को बढ़ावा मिलेगा।
श्री रतलामी छत्तीसगढ़ के मूल निवासी है और बाद में मध्यप्रदेश के रतलाम चले गये। कम्प्यूटर पर हिन्दी में जब बहुत कम काम होता था तब उन्होने इसे बढ़ावा देने का काफी प्रयास किया। मातृ भाषा से जुड़ाव के चलते उन्होने छत्तीसगढ़ी में ऑपरेटिंग सिस्टम तैयार किया।
उन्होंने कहा कि इस सिस्टम को तैयार करने में उन्हे लगभग छह माह लगे। इसके लिये उन्हें कई कई घंटे लगातार काम करना पड़ा। उन्होने यह भी कहा कि इस साफ्टवेयर को माइक्रोसाप्ट विन्डो एक्सपी आदि के साथ भी इस्तेमाल किया जा सकता है।