काबुल। अफगानिस्तान में इस सप्ताह एक अमेरिकी सहित विदेशी नागरिकों के अपहरण के प्रयास के मद्देनजर अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए सुरक्षा चेतावनी जाहिर की है।
अमरेकी दूतावास ने अपनी वेबसाइट पर चेतावनी जारी की। चेतावनी में कहा गया कि हाल ही में एक अमेरिकी सहित दूसरे देशों के नागरिकों का अपहरण करने का प्रयास किया गया तथा निकट भविष्य में भी इसकी संभावनाएं अधिक हैं।
यह चेतावनी पूर्वी अफगानिस्तान के जलालाबाद शहर में एक ऑस्ट्रेलियाई नागरिक के अपहरण के बाद जारी की गई है। गौरतलब है कि अफगानिस्तान में फिरौती के लिए अपहरण सामान्य बात है तथा अफगान नागरिक एवं विदेशी दोनों ही इसके निशाने पर रहते हैं। (वार्ता)