Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टेंशन नहीं लेने का...

टेंशन से बचने के सरल उपाय

Advertiesment
हमें फॉलो करें हेल्थ टिप्स
- अशोक गुप्त

ND
एक्सपर्ट्स के अनुसार डॉक्टर्स के पास जाने वाले 90 प्रतिशत पेशेंट टेंशन से रिलेटेड डिसीज के कारण आते हैं। जब हमारी बॉडी या मन को किसी चैलेंज का सामना करना पड़ता है तो हमारी मेटाबॉलिज्म प्रोसेस तेज हो जाती है, ब्लडप्रेशर और हार्ट बीट बढ़ जाती है और बॉडी में ब्लड सर्कूलेशन तेज होता है।

शरीर में एड्रनलीन की मात्रा बढ़ जाती है। यह स्थिति अधिक देर बनी रहे तो कई फिजीकल व मैंटल प्रॉब्लम पैदा हो जाती हैं।

टेंशन फ्री डाइट : कुछ भोजन ऐसे हैं, जो हमारे शरीर को तनाव से लड़ने की शक्ति देते हैं। संतरे, दूध व सूखे मेवे में पोटेशियम की मात्रा अधिक होती है, जो हमारे दिमाग को शक्ति प्रदान करती है। आलू में विटामिन 'बी' समूह के विटामिन काफी मात्रा में होते हैं, जो हमें चिंता और खराब मूड का मुकाबला करने में सहायता देते हैं।

चावल, फिश, बिन्स, और अनाज में विटामिन 'बी' होता है, जो दिमागी बीमारियों और डिप्रेशन को दूर रखने में सहायक है। हरी पत्ते वाली सब्जियों, गेहूँ, सोयाबीन, मूँगफली, आम और केले में मैग्नीशियम की मात्रा अधिक होती है, जो हमारे शरीर को तनाव से लड़ने में सहायता देती है।

webdunia
ND
थोड़ा-थोड़ा खाएँ : एक्सपर्ट्स के अनुसार तनाव की स्थिति में थोड़ा-थोड़ा करके कई बार खाना तनाव को दूर भगाने में सहायक हो सकता है। इससे उन लोगों को भी सहायता मिल सकती है, जो तनाव की स्थिति में अतिरिक्त खाने के आदी हैं। थोड़ा-थोड़ा खाने से शरीर को शक्ति मिलती रहती है।

मन में मत रखिए : आप किसी भी कारण से तनावग्रस्त हों, अपनी समस्या अपने पार्टनर,प्रेमी, या किसी क्लोज फ्रैंड से खुलकर चर्चा करें। इस डिस्कशन से ही आपका आधा तनाव दूर हो जाता है। शेष समस्या खाने, हल्की एक्सरसाइज और खुलकर सोने से दूर की जा सकती है।

लिव मी अलोन : जिनके जीवन में अधिक तनाव रहता हो, उन्हें दिन में कुछ समय अकेले बिताने का प्रयास करना चाहिए। कुछ लोग अकेले सैर करना पसंद करते हैं। कुछ लोगों को अकेले पुस्तक पढ़ने से शांति मिलती है। कई बार अँधेरे कमरे में लेटना ही मन को शांत रखने के लिए काफी होता है, किंतु बहुत ज्यादा अकेले रहना भी ठीक नहीं, विशेषतः उन लोगों के लिए जो जल्दी हताश हो जाते हैं। सिर्फ कुछ पर्सनल टाइम निकालें।

सिंपल मेडिटेशन : कुर्सी पर आरामदेह मुद्रा में बैठ जाइए। आँखें बंद कीजिए और अपनी मांसपेशियों को ढीला छोड़ दीजिए। धीमी गति से साँस लेते रहें। मन ही मन कोई भी एक शब्द या मंत्र बार-बार दोहराते रहें। यदि आपका मन भटक जाए तो वापस उसी शब्द या मंत्र पर आ जाएँ। इसे दस से बीस मिनट तक करें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi