Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लेजर थेरेपी से मोटापा घटाएँ

सेहत समाचार

हमें फॉलो करें लेजर थेरेपी से मोटापा घटाएँ
ND
मोटापे से निजात पाने के लिए लोग क्या-क्या नुस्खे नहीं आजमाते। कभी एक्सरसाइज तो कभी डाइट को आजमाते हैं पर अब मोटापे से छुटकारा चाहने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। वैज्ञानिकों ने एक ऐसी लेजर तकनीक विकसित की है जो फैट कोशिकाओं को बिना किसी दर्द के खत्म कर देगी। इसके लिए न तो एक्सरसाइज और न ही डाइट का झंझट होगा।

जिरोना नाम की इस थेरेपी से बिना दर्द मोटापे का इलाज किया जाएगा। इस तकनीक का इस्तेमाल करके छह घंटे 40 मिनट में लेजर की मदद से स्किन में मौजूद फेट सेल को खत्म किया जाएगा। 'द डेली टेलिग्राफ' की रिपोर्ट के मुताबिक इस तकनीक में लगभग एक हजार पाउंड का खर्चा आएगा।

webdunia
ND
लेजर थेरेपी करने वाले तातियाना केरलिना ने बताया कि यह तकनीक हॉलीवुड की अदाकाराओं के लिए सबसे ज्यादा कारगर होगी क्योंकि उन्हें स्लिम होना होता है पर उनके पास समय का अभाव होता है। इस खोज का इंतजार लगभग हर महिलाओं को है। उन्होंने कहा कि हर औरत के लिए यह तकनीक वरदान है। इस तकनीक से 3.64 इंच फेट कमर, हिप और थाई से कम किया जाता है। इस तकनीक का परीक्षण किया जा चुका है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi