Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लेखक कामतानाथ की कथा पर फिल्म प्रदर्शन

मुंबई प्रेस क्लब का आयोजन

Advertiesment
हमें फॉलो करें कामतानाथ
24 जनवरी, 2014 को प्रेस क्लब, मुंबई में हिन्दी के सुपरिचित कथाकार कामतानाथ (22 सितंबर 1934-7 दिसंबर 2012) द्वारा लिखित कथा 'सारी रात' पर बनी शॉर्ट फिल्म प्रस्तुत की गई। फिल्म के पश्चात कलाकारों के साथ चर्चा-परिचर्चा हुई। जिसमें मशहूर चित्रकार-लेखक आबिद सुरती, सुप्रसिद्ध कथाकार सुधा अरोड़ा, आयकर आयुक्त आर.के. पालीवाल तथा रंगकर्मी डॉली ठाकोर ने शिरकत की।

PR


कार्यक्रम का संचालन कवि देवमणि पांडेय ने किया। फिल्म के युवा निर्देशक परिमल आलोक, अभिनेत्री पारू गंभीर और सिने संपादक बलजीत कौर लाल ने सवालों के जवाब दिए।

इस परिचर्चा में मुंबई महानगर के लोकप्रिरचनाकार- जैन कमल, शैलेश सिंह, संजय भिसे, बसंत आर्य, शाश्वत रतन, रासबिहारी पांडेय आदि ने प्रमुखता से हिस्सा लिया।

फिल्म के निर्देशक परिमल आलोक ने बताया कि 12 सिने उत्सवों में इस लघु फिल्म का प्रदर्शन हो चुका है। टाटा स्टील सुपर शॉर्ट्स 2013, जमशेदपुर में बेस्ट डायरेक्टर एवं बेस्ट फीमेल एक्टर अवार्ड तथा बंग्लूर शॉर्ट्स फिल्म फेस्टीवल में स्पेशल जूरी अवार्ड प्रदान किया गया। न्यूयार्क में आयोजित इंडियन फिल्म फेस्टीवल 2013 में इसे बेस्ट शॉर्ट फिल्म के लिए तथा स्टु्टगार्ट (जर्मनी) के फिल्म फेस्टीवल 2013 में ऑडियंस अवॉर्ड के लिए नामांकित किया गया।

webdunia
PR


फिल्म के युवा निर्देशक परिमल आलोक एक प्रतिभाशाली रंगकर्मी हैं और अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के रंग समूह मोटली से जुड़े हैं। गौरतलब है कि अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने स्वर्गीय कामतानाथ की लोकप्रिय कहानी संक्रमण का नाट्य रूपांतरण किया है। जिसकी देश-विदेश में कई प्रस्तुति दी गई है। इसे दर्शकों का जबरदस्त प्रतिसाद मिला। हाल ही में त्रैमासिक पत्रिका शब्दयोग ने स्वर्गीय कामतानाथ पर केंद्रित विशेषांक का प्रकाशन भी किया है।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi