Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जैसे प्रीत हो पहली-पहली

फाल्गुनी

Advertiesment
हमें फॉलो करें हिन्दी लव पोएम
तुम, एक कच्ची रेशम डोर,
तुम, एक झूमता सावन मोर

तुम, एक घटा ज्यों गर्मी में गदराई,
तुम, चांदनी रात, मेरे आंगन उतर आई

तुम, आकाश का गोरा-गोरा चांद,
तुम, नदी का ठंडा-ठंडा बांध,

तुम, धरा की गहरी-गहरी बांहें,
तुम, आम की मंजरी बिखरी राहें,

तुम, पहाड़ से उतरा नीला-सफेद झरना,
तुम, चांद-डोरी से बंधा मेरे सपनों का पलना,

तुम, जैसे नौतपा पर बरसी नादान बदली
तुम, जैसे सोलह साल की प्रीत हो पहली-पहली,

तुम, तपते-तपते खेत में झरती-झरती बूंदें,
तुम, लंबी-लंबी जुल्फों में रंगीन-रंगीन फुंदे,

तुम, सौंधी-सौंधी-सी मिट्टी में शीतल जल की धारा,
तुम, बुझे-बुझे-से द्वार पर खिल उठता उजियारा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi