व्रत और त्योहारों का महीना कार्तिक
मोक्ष प्राप्ति का महीना है कार्तिक मास
यूं तो हिंदू धर्म में व्रत और त्योहार का बहुत ज्यादा महत्व रहा है। साल के सभी 12 महीनों में शायद ही कोई ऐसा महीना होगा जब कोई व्रत या त्योहार न पड़ता हो। ऐसा माना जाता है कि व्रत और त्योहार करने से सभी पापों का नाश हो जाता है और सदा हम पर ईश्वर का आशीर्वाद बना रहता है।
धर्म शास्त्रों और पुराणों के हिसाब से अन्य महीनों की अपेक्षा कार्तिक मास व्रत और त्योहार की दृष्टि से खास है। जो मनुष्य कार्तिक मास में व्रत व तप करता है वह मोक्ष को प्राप्त होता है।