जेम्स बांड कड़ी की ताजा फिल्म ‘स्काईफाल’ आखिरकार दो महीने के विलंब के बाद कुछ दृश्यों को हटाकर चीन के सिनेमाघरों में प्रदर्शित कर दी गई।
‘बीबीसी ऑनलाइन’ के अनुसार फिल्म के एक दृश्य को हटाया गया है जिसमें बांड चीन के प्रमुख शहर शंघाई में एक सुरक्षागार्ड को मारता है। इस दृश्य में मकाउ में वेश्यावृत्ति का हवाला दिया गया है।
यह फिल्म पिछले साल के आखिर में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित हुई थी। इसने बॉक्स आफिस पर 63 करोड़ पाउंस से अधिक की कमाई की है। (भाषा)