Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नाइट एंड डे

Advertiesment
हमें फॉलो करें नाइट एंड डे
PR

कई देशों में रिलीज हो चुकी ‘नाइट एंड डे’ भारत में 9 जुलाई को रिलीज हो रही है। एक्शन और कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म में प्रमुख भूमिका निभाई हैं हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज और कैमरून डियाज ने। सीक्रेट एजेंट रॉय मिलर (टॉम क्रूज) को एक मिशन पर भेजा जाता है। प्लेन में उसकी मुलाकात जून हेवेंस (कैमरुन डियाज) से होती है और जून की जिंदगी रॉय की जिंदगी से उलझ जाती है। डबल क्रॉस, फरेब और षड्यंत्र के जाल में दोनों फँस जाते हैं।

webdunia
PR

फिल्म की तारीफ करते हुए टॉम क्रूज कहते हैं ‘इस फिल्म में वो सब है जो मुझे पसंद है। एक्शन और कॉमेडी का परफेक्ट मिश्रण है। इस फिल्म को करने में मुझे और कैमरून को मजा आया। हमारे किरदार बेहतरीन तरीके से लिखे गए हैं।‘ कैमरुन और टॉम ने इसके पहले ‘वेनिला स्कॉय’ में साथ काम किया था। अपनी को-स्टार के बारे में टॉम का कहना है ‘मैं डियाज के साथ काम करने के लिए उत्साहित था। एक्शन मूवीज़ में वे बेहतरीन काम करती हैं। वे टैलेंटेड, एथलेटिक और ग्रेट एक्ट्रेस हैं। उन्होंने अवॉर्ड विनिंग परफॉर्मेंस दिया है।‘


webdunia
PR

‘नाइट एंड डे’ के लिए कैमरुन डियाज का चयन टॉम के पहले हो गया था। फिल्म के बारे में वे कहती हैं ‘नाइट एंड डे में केवल हाई-लेवल एक्शन ही नहीं है बल्कि इसमें दो ऐसे लोगों की लव स्टोरी है जो बिलकुल विपरीत दुनिया से आए हैं। इससे फिल्म में एक प्रकार का फन पैदा हो गया है। टॉम के साथ ‍फिल्म करना किसी थ्रिल से कम नहीं है।‘


webdunia
PR

ट्वेंटीथ सेंचुरी फॉक्स और रिजेंसी एंटरप्राइस द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन किया है जेम्स मैनगोल्ड ने। अब तक वे साथ फिल्म बना चुके हैं जिनमें अवॉर्ड विनिंग ‘वॉक द लाइन, 3:10 टू युमा’, ‘हेवी एण्ड गर्ल’, इंट्रप्टेड जैसी फिल्में शामिल हैं। फिल्म को लिखा है पैट्रिक ओ नील ने।


हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi