Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

उत्तर पूर्व पाक में 30 आतंकी ढेर

Advertiesment
हमें फॉलो करें उत्तर पूर्व पाक में 30 आतंकी ढेर
इस्लामाबाद , गुरुवार, 22 दिसंबर 2011 (14:51 IST)
उत्तर पूर्व पाकिस्तान के अशांत ओरकजई कबिलाई इलाके में सुरक्षा बलों के साथ हुए संघर्ष में कम से कम 30 आतंकवादी मार गिराए गए।

ओरकजई एजेंसी के गोगा कमर इलाके में यह संघर्ष कल उस समय शुरू हुआ जब स्वचालित हथियारों से सुसज्जित सशस्त्र आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर हमला कर दिया।

सैनिकों ने हेलीकॉप्टर से जबावी हमला किया जिसमें 30 आतंकवादी मारे गए और उनके पांच ठिकानों को नष्ट कर दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि इस संघर्ष के दौरान 18 सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए। सुरक्षाकर्मियों ने बाद में इस इलाके की घेराबंदी कर दी और एक तलाशी अभियान शुरू कर दिया।

एक अलग घटना में, आतंकवादियों ने कल दक्षिण वजीरिस्तान में करिकोट कबाइली इलाके में दवा की एक दुकान में कम क्षमता वाला बम विस्फोट किया। विस्फोट में यह दुकान नष्ट हो गई लेकिन इसमें कोई भी हताहत नहीं हुआ। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi