Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एक बड़ी पहेली हैं ओबामा-शावेज

Advertiesment
हमें फॉलो करें ह्यूगो शावेज
काराकास (भाषा) , सोमवार, 21 सितम्बर 2009 (11:32 IST)
वेनेजुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भावनाएँ बँटी हुई हैं। शावेज ने ओबामा को दो अलग-अलग चेहरों वाली ‘बहुत बड़ी पहेली’ बताया।

शावेज ने कहा कि वे बहुत बड़ी पहेली हैं। मुस्कराते हुए ओबामा महिलाओं के अधिकारों पर बात करते हैं, सामाजिक सुरक्षा के बारे में, जो कहते हैं कि वे परमाणु हथियार मुक्त विश्व चाहते हैं।

वेनेजुएला के राष्ट्रपति ने कहा दूसरी ओर ओबामा साम्राज्यवादी देश के राष्ट्रपति हैं, जिसे उन्होंने ‘होंडूरस में पुलिस बल और कोलंबिया में कई आधार शिविरों’ से जोड़ा।

कोलंबिया का संदर्भ उन्होंने पेंटागन अनुबंध के तौर पर दिया, जिसका कई लैटिन अमेरिकी देशों ने विरोध किया। इसके तहत मादक पदार्थ विरोधी अभियान के लिए अमेरिका को कोलंबिया के आधार शिविरों का उपयोग करने की अनुमति मिली है।

पिछले साल अप्रैल में त्रिनिदाद-टोबेगो में अमेरिकियों के एक सम्मेलन में शावेज और ओबामा की पहली बार मुलाकात हुई थी, जहाँ शावेज ने ओबामा को ‘द ओपन वेन्स ऑफ लैटिन अमेरिका’ नाम की पुस्तक उपहार में दी थी। यह इलाके के औपनिवेशिक अतीत और विश्व की बड़ी शक्तियों द्वारा इलाके के शोषण के बारे में थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi