Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एफबीआई ने किया नियमों का उल्लंघन

Advertiesment
हमें फॉलो करें एफबीआई
वॉशिंगटन , मंगलवार, 19 जनवरी 2010 (19:01 IST)
एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2002 से 2006 के दौरान एफबीआई ने फोन टेपिंग से जुड़े अपने ही एक कानून का उल्लंघन किया। एफबीआई ने आतंकवाद संबंधी आपातकाल के माध्यम से अवैध रूप से 2,000 से ज्यादा फोन कॉल रिकॉर्ड एकत्रित किए, जबकि ऐसा आपातकाल था ही नहीं।

द वॉशिंगटन पोस्ट द्वारा एकत्रित किए ई-मेल से पता चलता है एफबीआई मुख्यालय के भीतर मौजूद आतंकवाद निरोधक अधिकारियों ने कैसे अपनी ही प्रक्रिया का पालन नहीं किया, जो नागरिक स्वतंत्रता की सुरक्षा के लिए है।

अखबार में कहा गया है कि एफबीआई कम्युनिकेशन विश्लेषण इकाई में तत्काल फोन रिकॉर्ड की माँगों की बाढ़ आ गई थी और यह ऐसा काम नहीं था, जो आसन्न खतरे से संबंधित था।

रिपोर्ट में कहा गया है कि न्याय मंत्रालय के महानिरीक्षक की इस महीने आने वाली रिपोर्ट में संभवत: यह निष्कर्ष निकाला जाएगा कि एफबीआई ने अपनी आपातकालीन माँगों से समय-समय पर अपने नियमों का उल्लंघन किया।

अखबार द्वारा निकाले गए रिकॉर्डस में उन लोगों की पहचान जाहिर नहीं की गई है, जिनके फोन कॉल रिकॉर्ड एकत्रित किए गए, लेकिन एफबीआई अधिकारियों ने कहा कि वे सोचते थे कि सभी माँगें आतंकवाद संबंधी जाँच से जुड़ी हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi