Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ओबामा की लोकप्रियता में इजाफा

Advertiesment
हमें फॉलो करें बराक ओबामा
वॉशिंगटन , मंगलवार, 19 जनवरी 2010 (15:47 IST)
हैती के भूकंप के बाद दी अपनी तुरंत प्रतिक्रिया के चलते अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की लोकप्रियता में इजाफा हुआ है। ओबामा ने अपने कार्यकाल का एक वर्ष औसतन 50 फीसदी लोकप्रियता के साथ पूरा किया है।

हाल के गैलप सर्वेक्षण में ओबामा की लोकप्रियता 57 फीसदी दर्ज हुई है, जबकि सीबीएस और फॉक्स न्यूज ने इसे 50 फीसदी बताया है।

सीएनएन और ओपिनियन रिसर्च ने ओबामा के कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर उनकी लोकप्रियता 51 फीसदी बताई है, जबकि क्विनिपियाक ने उन्हें सबसे कम, 45 फीसदी लोगों के बीच लोकप्रिय बताया है।

एबीसी न्यूज और वॉशिंगटन पोस्ट के हिसाब से 53 प्रतिशत लोग ओबामा के कामकाज से खुश हैं, जबकि नेशनल जनरल ने उन्हें 47 प्रतिशत लोगों के बीच लोकप्रिय बताया है।

हालाँकि सभी सर्वेक्षणों में ओबामा की लोकप्रियता अलग-अलग दर्ज हुई है, लेकिन सभी में सर्वसम्मति से माना जा रहा है कि ओबामा ने एक साल पूर्व, 20 जनवरी, 2009 को जब राष्ट्रपति भवन में आमद दी थी, उसके बाद से अब तक उनकी लोकप्रियता कम हुई है।

सभी सर्वेक्षणों में यह भी कहा गया है कि पिछले कुछ सप्ताह से 50 फीसदी से भी कम हुई ओबामा की लोकप्रियता में हैती भूकंप के बाद अमेरिकी प्रतिक्रिया के कारण थोड़ा इजाफा हुआ है। सीबीएस न्यूज ने सर्वेक्षण प्रसारण के साथ बताया हैती भूकंप से निपटने में अमेरिका की प्रतिक्रिया को लोगों ने काफी सराहा है।

चैनल ने कहा कि अमेरिकी लोगों का मानना है कि ओबामा ने चुनाव अभियान के दौरान वॉशिंगटन में परिवर्तन लाने के जो वादे किए थे, राष्ट्रपति को उन्हें पूरा करने में पूरी सफलता नहीं मिली। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi