Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ओबामा रवाना, शनिवार को मुंबई पहुँचेंगे

शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

हमें फॉलो करें ओबामा रवाना, शनिवार को मुंबई पहुँचेंगे
वॉशिंगटन , शुक्रवार, 5 नवंबर 2010 (20:51 IST)
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अपनी पहली भारत यात्रा पर शनिवार को मुंबपहुँच रहे हैं। इस यात्रा पर ओबामा विदेश में अमेरिका के अब तक के सबसे बड़े व्यापारिक मिशन के साथ पहुँच रहे हैं। इस दौरान भारत-अमेरिका सामरिक और आर्थिक सहयोग तथा आतंकवाद के खिलाफ जंग को नया आयाम दिए जाने की उम्मीद है।

ओबामा ‘एयर फोर्स वन’ विमान से रवाना हुए। उनके साथ अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल भी हैं। विमान ने एंड्रयूज एयर फोर्स हवाई अड्डे से उड़ान भरी। ओबामा भारतीय मानक समयानुसार शाम सात बजकर 35 मिनट पर विमान में सवार हुए। अमेरिकी राष्ट्रपति भारत सहित चार एशियाई देशों की यात्रा करेंगे। अपनी इस 10 दिवसीय यात्रा के दौरान वे भारत के अलावा इंडोनेशिया, दक्षिण कोरिया और जापान भी जाएँगे।

रास्ते में उनका विमान ईंधन के लिए जर्मनी में रुकेगा। वे शनिवार को दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर मुंबई पहुँचेंगे। मुंबई में वे ताज होटल में ठहरेंगे। वर्ष 2008 में मुंबई आतंकी हमलों में यह होटल भी आतंकवादियों के निशाने पर था। ओबामा रविवार को नई दिल्ली जाएँगे।

अमेरिकी राष्ट्रपति की भारत यात्रा के दौरान थल, जल और नभ तीनों स्तर पर अभूतपूर्व सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं और इस दौरान अमेरिका की खुफिया सेवा समेत भारतीय खुफिया एजेंसी, आतंकवाद निरोधक दस्ते और स्थानीय पुलिस के हजारों जवानों को सुरक्षा में तैनात किया गया है।

ओबामा भारत यात्रा पर आने वाले छठे अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे। सोमवार को जब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ उनकी शिखर वार्ता होगी तो उच्च प्रौद्योगिकी वाली वस्तुओं के भारत को निर्यात करने पर लंगी पाबंदी को हटाने, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता के दावे, आतंकवाद निरोधक उपायों और स्वच्छ ऊर्जा पर संयुक्त पहल जैसे मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है।

उद्योग परिसंघ फिक्की के अध्यक्ष रंजन भारती मित्तल ने इस बात पर संदेह व्यक्त किया है कि इस यात्रा के दौरान कोई बड़ा समझौता होगा, लेकिन उन्होंने कहा कि इस यात्रा के दौरान विचार विमर्श से भारत-अमेरिका आर्थिक संबंधों को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में मदद मिलेगी।

अमेरिका भारत व्यापार परिषद एक कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है, जिसे उसके अध्यक्ष रॉन सोमर्स ने विदेश में अमेरिका का अब तक का सबसे बड़ा व्यापारिक मिशन बताया। ओबामा के साथ इस वाणिज्यिक शिखर सम्मेलन में तकरीबन 240 कंपनियाँ हिस्सा ले रही हैं। आतंकवाद के खिलाफ अपनी दृढ़ इच्छा का प्रदर्शन करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति अपनी भारत यात्रा की शुरुआत 26/11 आतंकी हमला का निशाना रहे मुम्बई से करेंगे।

ओबामा के पाकिस्तानी आतंकवादियों के हमले का केंद्र रहे ताज होटल में रुकने के निर्णय को इसी के प्रतीक के तौर पर देखा जा रहा है। भारत की यात्रा पर आने वाले ओबामा छठे अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे। भारत यात्रा पर आने से पहले साक्षात्कार में ओबामा ने कहा था कि ताज होटल में ठहरकर मैं भारत के लोगों के जुझारूपन के प्रति आदर प्रकट करना चाहता हूँ और आतंकवाद के खिलाफ अपनी साझी प्रतिबद्धता को मजबूत बनाना चाहता हूँ।

छह नवंबर की दोपहर को एयरफोर्स वन के मुम्बई हवाई अड्डे पर उतरने के साथ ही 49 वर्षीय अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा वायुमार्ग से 19वीं शताब्दी में भारतीय आतिथ्य के केंद्र के रूप में मशहूर ताज होटल पहुँचने के बाद 26/11 आतंकी हमले पर बयान देंगे। ओबामा वहाँ अतिथि पुस्तिका पर हस्ताक्षर कर इस हमले के पीड़ितों के प्रति सम्मान व्यक्त करेंगे।

अमेरिकी राष्ट्रपति इसके बाद मणि भवन में गाँधी संग्रहालय जाएँगे और राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के प्रति सम्मान प्रकट करेंगे। ओबामा के अनुसार बापू ने मानवाधिकार कार्यकर्ता डॉ. मार्टिन लूथर किंग समेत अमेरिकियों तथा अफ्रीकी अमेरिकी लोगों को प्रेरित किया। इसके बाद ओबामा 26/11 हमले का एक और निशाना रहे ट्राइडेंट होटल में अमेरिका-भारत व्यापार परिषद की ओर से आयोजित सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और भाषण देंगे।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने बधाई संदेश में कहा कि मैं उम्मीद करता हूँ कि भारत में दिवाली मनाने वालों से आगामी कुछ दिनों में मैं मिलूँगा। इस त्योहार को मनाने वाले आप सब लोगों, आपके परिवार और आपके प्रियजनों को मैं दिवाली मुबारक और साल मुबारक कहता हूँ।

पूर्व की पंरपरा के अनुरूप इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन भारत नहीं आ रही हैं। अधिकारियों के अनुसार इसकी मुख्य वजह कार्यक्रमों की व्यस्तता है। ओबामा के साथ हालाँकि हिलेरी नहीं आ रहीं, लेकिन उनके मंत्रिमंडल के बहुत से सदस्य उनके साथ होंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ जो प्रमुख हस्तियाँ भारत आएँगी उनमें टोम डोनिलोन (नए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार), वाणिज्य मंत्री गैरी लॉक, कृषिमंत्री टॉम विलसैक और यूएसएड के प्रशासक राज शाह शामिल हैं।

साथ में होंगे 200 उद्‍योगपति : ओबामा के साथ पेप्सीको प्रमुख इंदिरा नूई और 200 अन्य कारोबारियों के भारत आने की संभावना है, जिनकी भारत के करीब 350 कार्पोरेट घरानों के प्रमुखों से मुलाकातें होंगी। इनमें रतन टाटा, मुकेश अंबानी, आनंद महिन्द्रा, दीपक पारिख, आदि गोदरेज और चंदा कोचर शामिल हैं।

मुंबई में मनेगी दिवाली : सात नवंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति का कोलाबा में होली नेम स्कूल जाने का कार्यक्रम है, जहाँ वे बच्चों के साथ दीपावली मनाएँगे। ओबामा का कृषि प्रदर्शनी में हिस्सा लेने का भी कार्यक्रम है। उनका दिल्ली रवाना होने से पहले सेंट जेवियर्स कॉलेज जाने और वहाँ के छात्रों से मिलने का भी कार्यक्रम है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi