Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कराची में राजनीतिक हिंसा में 22 मरे

Advertiesment
हमें फॉलो करें पाकिस्तान
कराची , बुधवार, 6 जुलाई 2011 (19:01 IST)
पाकिस्तान के सबसे बड़े और वाणिज्यिक शहर कराची में एक बार फिर से भड़की राजनीतिक हिंसा में 22 व्यक्ति मारे गए, जबकि 30 अन्य घायल हो गए।

पुलिस और राहत कार्य में लगे अधिकारियों ने बताया कि लक्षित हत्या और बदले की घटनाओं में पिछले 36 घंटे के दौरान 22 व्यक्ति मारे जा चुके हैं।

सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और उससे अलग हो चुके मुत्तहिदा-ए-कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) के बीच बढ़ते तनाव के बाद ये हिंसक घटनाएं हुई हैं। एमक्यूएम ने एक हफ्ते पहले पीपीपी से अलग होकर विपक्ष में बैठने का फैसला किया था।

एमक्यूएम के नेता अल्ताफ हुसैन ने लंदन से कड़ी चेतावनी भेजी है। उन्होंने कहा है कि अगर उनकी पार्टी के कार्यकताओं को लक्ष्य कर निशाना बनाया गया तो सरकार के गिरने तक हड़ताल का आह्वान किया जाएगा।

शहर में कल से लगातार शव बरामद किए जा रहे हैं। मारे गए 22 व्यक्तियों में से 11 ओरंगी में मारे गए, जबकि एक शेरशाह इलाके में मारा गया तथा बाल्दिया और कोरांगी इलाके में प्रत्येक में एक की जान गई। गुलशान-ए-इकबाल इलाके में एक मिनी बस में गोली से छलनी पांच शव बरामद किए गए। एक अन्य शव खड्डा बाजार इलाके से बरामद किया गया। (भाषा)


ओरांगी के पुलिस अधीक्षक खुर्रम वारिस ने कहा कि दर्जनों अन्य घायल हुए हैं । इस ताजा हिंसा के चलते प्रांतीय सरकार को एक बार फिर से मोटरसाइकिल के पिछली सीट पर बैठने को लेकर प्रतिबंध लगाना पड़ा है क्योंकि शहर में अधिकांश हत्याएं मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ही कर रहे हैं।

अवामी नेशनल पार्टी के अधिकारी रहीम खान स्वाती पर कस्बा कॉलोनी में सशस्त्र हथियारबंद लोगों द्वारा हमला किये जाने के बाद ओरांगी में यह हिंसा भड़की है। पार्टी के एक प्रवक्ता ने बताया कि स्वाती को कम से कम पांच गोली लगी है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत स्थिर बतायी है।

शहर के निवासियों ने दावा किया कि इस घटना के बाद पश्तुन बहुल इलाकों के दर्जनों सशस्त्र लोगों ने आस-पास की पहाड़ियों की चोटी पर मोर्चा संभाल लिया और लोगों पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया।

वारसी ने दावा किया है कि एएनपी और मुत्तहीदा कौमी मूवमेंट से एक-एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। कुछ और गिरफ्तारियां की जा रही है।

पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग ने कहा है कि एएनपी और एमक्यूएम के बीच संघर्ष के कारण कराची में विगत तीन दिन में कम से कम 32 लोग मारे गए हैं।

एचआरसीपी की अध्यक्ष जोहरा यूसुफ ने बताया कि जून का महीना कराची के लिए सबसे खतरनाक रहा है। उन्होंने बताया कि इस साल 1138 व्यक्ति मारे गए जिनमें से 490 को लक्ष्य बनाकर मारा गया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi