द एक्स फैक्टर की जज का सेक्स टेप
लंदन , सोमवार, 26 मार्च 2012 (17:57 IST)
खबरों के अनुसार रियलिटी शो ‘द एक्स फैक्टर’ की जज और गायिका-अभिनेत्री टुलिसा कांतोस्तावलोस अपना सेक्स टेप इंटरनेट पर लीक होने के मामले में पूर्व प्रेमी एडवर्डस पर मुकदमा कर रही हैं।डेली एक्सप्रेस की खबर के अनुसार ब्रिटिश हिप हॉप बैंड ‘एन-डूब्ज’ की पूर्व सदस्य टुलिसा अपने पूर्व प्रेमी के साथ बिताये अंतरंग दृश्यों के फुटेज इंटरनेट पर लीक होने से बहुत आहत हुई थीं।23
वर्षीय टुलिसा ने तब कहा था, ‘आप सोच सकते हैं कि मैं टूट चुकी हूं, मेरा मन व्यथित है। जब आप किसी के साथ अंतरंग पल बिताए जिसे आप प्यार करते हैं, जिस पर आप विश्वास करते हैं तब आप कभी सोच भी नहीं सकते कि वह ऐसा करेगा। उसने मुझसे विश्वासघात किया है।’एडवर्डस सेक्स टेप लीक में अपनी भूमिका से इनकार करते रहे हैं। टुलिसा अब उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर चुकी हैं। उन्होंने एडवर्डस पर विश्वास तोड़ने और निजता के उल्लंघन के लिए हुए नुकसान की भारपाई करने की मांग की है। एक सूत्र ने कहा कि टुलिसा 100,000 पाउंड के मुआवजे के लिए मुकदमा कर रही हैं। (भाषा)