Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बंद करना टीवी पर सेक्सी विज्ञापन

Advertiesment
हमें फॉलो करें सेक्सी विज्ञापन
सिडनी , सोमवार, 21 अक्टूबर 2013 (11:30 IST)
FILE
सिडनी। महिला अंडरगारमेंट्स का एक टीवी विज्ञापन इतना सेक्सी था कि सेंसर को इसका प्रसारण बंद करना पड़ा। यह विज्ञापन क्रिस्प एडवरटाइजिंग कम्पनी ने बनाया था।

पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया एडवरटाइजिंग स्टेंडर्ड बोर्ड ने इस बेहूदा विज्ञापन की शिकायत को सही पाया। शिकायत में बताया गया था कि इस विज्ञापन की एक क्लिप में एक महिला को सिर्फ अंडरगारमेंट्स पहने हुए एक टॉयर शॉप में जाते दिखाया गया है, जो काउंटर पर खड़े एक वर्कर से पूछती है,'केन यू फिट मी?'। बोर्ड का कहना है कि यह वाक्य महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला है और उनकी प्रतिष्ठा को आघात पहुंचाता है।

वहीं विज्ञापन बनाने वाली कम्पनी क्रिस्प का कहना है कि इस वाक्य का मतलब यह बताना था कि यह कम्पनी फ्री ब्रा फिटिंग ऑफर करती है। बोर्ड ने माना कि विज्ञापन का कंटेंट विज्ञापन मानकों का उल्लंघन करता है। बोर्ड के अनुसार विज्ञापनों में सेक्स और न्यूडिटी को संवेदनशीलता ओर संबंधित दर्शकों के हिसाब से प्रदर्शित करना चाहिए।

बोर्ड ने यह भी माना कि इस विज्ञापन में कुछ ज्यादा ही सेक्सुअल संकेत दिए गए हैं। अंडरगारमेंट्स पहने इस महिला की बॉडी पर ज्यादा फोकस किया गया है और इसकी बातचीत अश्लील है। दूसरी ओर इनरवियर लिंगरी के मालिक इवान और टीना जोबरा का कहना है कि इसके पीछे सिर्फ कंटेंट को मजेदार बनाना था, किसी को ठेस पहुंचाना नहीं। विज्ञापन को लेकर क्या है महिलाओं की शिकायत.... पढ़ें अगले पेज पर...

webdunia
FILE
बोर्ड को मिली शिकायत मे एक महिला ने कहा कि यह विज्ञापन उसके पति की पोर्नोग्राफी की लत को और बढ़ा रहा है। वहीं एक अन्य शिकायत में एक महिला ने अपने तीन किशोर अवस्था के बच्चों के लिए यह विज्ञापन सही नहीं माना।

एक अन्य शिकायत में कहा गया है कि, "यह महिलाओं की गरिमा को नुकसान पहुंचाने वाला है। जब पहली बार इसे देखा तो लगा कि यह विज्ञापन सेक्स इंडस्ट्री के लिए होगा।" खबरों के अनुसार कम्पनी ने बोर्ड से इस विज्ञापन के लिए क्षमा मांगी है और नया विज्ञापन जारी कर दिया है।

जून में भी एक टीवी विज्ञापन को बेहद सेक्सी मानते हुए बैन कर दिया गया था। इस विज्ञापन में पामेला एंडरसन और एक गुमनाम अभिनेत्री को छोटी ब्रा पहने दिखाया गया था। ये दोनों अभिनेत्री एक बिजनेस हाउस के कार्यालय में बोर्डरूम मीटिंग में अंडरगारमेंट्स में दिखाई गई थीं।

इसी तरह पिछले वर्ष रैनो सिलियो कार के एक इंटरनेट विज्ञापन के भी अत्यधिक सेक्सी होने के चलते बैन लगा दिया गया था। इस विज्ञापन में महिला डांसर्स को बेहद उत्तेजक कपड़ों में दिखाया गया था और कैमरे का फोकस मुख्य रूप से इनके ब्रेस्ट्स और हिप्स पर ही था।

इस विज्ञापन को केवल एक शिकायत पर ही बैन कर दिया गया। यह तब तक केवल इंटरनेट पर ही प्रसारित हो पाया था। इसका टीवी प्रसारण होना बाकी था। हालांकि कार कम्पनी रैनो ने विज्ञापन का कंटेंट सही होना बताया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi