ब्रिटेन को मिली पहली ‘पुरुष मां’
लंदन , रविवार, 12 फ़रवरी 2012 (23:40 IST)
ऑपरेशन के माध्यम से अपना लिंग बदलवा कर पुरुष बनने वाली एक महिला ब्रिटेन की पहली और दुनिया की तीसरी ‘पुरुष मां’ बन गई है।‘मेल ऑनलाइन’ में आज प्रकाशित खबर के मुताबिक, लगभग 30 वर्ष के उम्र के इस पुरुष ने अपने गर्भ को हार्मोन चिकित्सा द्वारा फिर से गर्भधारण के लायक बनाने के बाद पिछले वर्ष बच्चे को जन्म दिया लेकिन इसकी पुष्टि अब जाकर हुई है।लिंग परिवर्तन ऑपरेशन के दौरान उसका गर्भ शरीर से निकाला नहीं गया था और अब वह एक बच्चे को जन्म देने वाली दुनिया की तीसरी पुरुष मां बन गई है। (भाषा)